डिज्नी की आने वाली फिल्म ‘द जंगल बुक’ के हिंदी रूपांतरण में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार प्रियंका चोपड़ा, इरफान खान, नाना पाटेकर, ओम पुरी और शेफाली शाह ने अपनी आवाजें दी हैं। यह फिल्म 1967 में वाल्ट डिज्नी की मूलत: एनिमेटेड रूप में इसी नाम से बनी फिल्म का पुन:रूपांतरण है।

इसके अंग्रेजी संस्करण में बिल मुरे, बेन किंग्सले, इदरिस एल्बा, ल्युपिटा न्योंगओ, स्कारलेट जॉनसन, क्रिस्टोफर वाल्कन एवं जियानकार्लो स्पोसितो की आवाज है। इसके हिंदी संस्करण में प्रियंका ने अजगर ‘का’, इरफान ने भालू ‘बल्लू’ और शेफाली ने भेड़िया ‘रक्षा’ को अपनी आवाज दी है। ओम पुरी ने फिल्म में काले तेंदुए ‘बघीरा’ और पाटेकर ने ‘शेर खान’ को अपनी आवाज दी है।

नाना पाटेकर ने 90 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाली एनिमेटेड श्रृंखला में भी ‘शेर खान’ को अपनी आवाज दी थी। भारत में यह फिल्म आठ अप्रैल को रिलीज होगी।