बिग बॉस 17 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। शो को 28 जनवरी को अपना विजेता मिलने वाला है। सीजन को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं। जिसमें अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी के साथ मन्नारा चोपड़ा फाइनलिस्ट बन गई हैं।
वोट्स के आधार पर सलमान खान फिनाले पर विजेता की घोषणा करेंगे। इसी बीच मन्नारा चोपड़ा की कजिन और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपनी छोटी बहन के लिए एक स्पेशल मैसेज शेयर किया है।
प्रियंका चोपड़ा ने किया बहन का सपोर्ट
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहन मन्नारा के सपोर्ट में पोस्ट किया है। एक्ट्रेस ने मन्नारा की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘अपना बेस्ट दो और बाकी सब भूल जाओ। कार्पे डायम मन्नारा चोपड़ा।’ उन्होंने रेड हार्ट वाली इमोजी भी पोस्ट की है साथ ही इसे मन्नारा की बहन मिताली हांडा को भी टैग किया है। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा द्वारा मन्नारा के लिए प्रयोग किए गए कार्पे डायम का मतलब होता है- ‘जब भी चांस मिले चीजों को एंजॉय करें।’
मन्नारा की मां ने भी किया सपोर्ट
वहीं प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने भी मन्नारा के सपोर्ट में वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह कहती नजर आ रही थीं कि “हाय मन्नारा। बधाई हो आप फ़ाइनल में से एक में पहुंच गए हैं। मुझे तुम पर गर्व है। हिम्मत बनायें रखेंय अपने कंधों पर मजबूत सिर रखें और उन्हें आपको तोड़ने न दें। आप एक चोपड़ा लड़की हैं और आप वास्तव में मजबूत हैं। शुभकामनाएं।”
मिताली ने लगाई अंकिता को फटकार
मन्नारा की बहन ने मिताली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘जब अंकिता लोखंडे ने मन्नारा चोपड़ा से मांग कर कपड़े पहने थे ये मैंने अपनी बहन के लिए भेजे थे। मन्नारा एक दिलदार लड़की है, उन्हें कपड़े भी दे देती हैं। ताकि वह मीडिया के सामने अच्छी लगीं, लेकिन यहां अंकिता मन्नारा के खिलाफ बोलती नजर आईं। अंकिता आपको सलाम, आप बहुत ही असंवेदनशील हैं।’ दरअसल हाल ही में बिग बॉस में मीडिया ट्रायल हुआ था जिसमें अंकिता लोखंडे मन्नारा चोपड़ा पर भड़कती नजर आईं थीं। अंकिता ने उस दौरान मन्नारा की साड़ी पहनी थी।