मणिपुर घटना का वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें कूकी जोमी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनका यौन उत्पीड़न किया जा रहा है। यह घटना 4 मई को हुई थी। लेकिन पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद ही कार्रवाई की। दरिंदगी की इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। बॉलीवुड के तमाम सितारों ने इसकी कड़ी निंदा की है। अब प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर इस घटना पर रिएक्शन दिया है।
इंस्टाग्राम पर प्रियंका चोपड़ा ने लिखा,”यह एक वीडियो वायरल हो रहा था… जघन्य अपराध होने के 77 दिन बाद… कार्रवाई होने से पहले। तर्क? कारण? इससे कोई फर्क नहीं पड़ता -चाहे कुछ भी हो और क्यों? हम महिलाओं को किसी भी खेल में मोहरा बनने की अनुमति नहीं दे सकते।”
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा प्रियंका यूनिसेफ की गुडविल एम्बेसडर हैं और महिला सुरक्षा के बारे में मुखर हैं। अभिनेत्री ने अपने नोट में नागरिकों से त्वरित न्याय के लिए अपनी आवाज एकजुट करने की भी अपील की है। उन्होंने आगे लिखा है,”सामूहिक शर्म और गुस्से को अब केवल एक चीज के लिए एकीकृत आवाज में प्रसारित करने की जरूरत है- शीघ्र न्याय ।” हैशटैग में उन्होंने लिखा #Togetherinshame #justiceforthewomenof manipur
न्याय।” हैशटैग में उन्होंने लिखा #Togetherinshame #justiceforthewomenof manipur

करीना कपूर भड़कीं
करीना कपूर ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस घटना की निंदा की है। उन्होंने लिखा,”मणिपुर की स्थिति से बेहद परेशान हूं। जब तक कार्रवाई नहीं की जाती, अपराधों को माफ करने के सभी शब्दों का कोई मतलब नहीं है। शीघ्र।”

इन एक्टर्स ने भी उठाई आवाज
इससे पहले गुरुवार को अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी, सोनू सूद, ऋचा चड्ढा, रेणुका शहाणे,केआरके, सेलिना जेटली, मीरा चोपड़ा, उर्फी जावेद समेत कई एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने की मांग की है। मीरा चोपड़ा ने पीएम मोदी को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया था।
वहीं सेलिना जेटली ने लिखा था,”कुछ घंटे पहले मणिपुर हिंसा के वीडियो देखने के बाद से मैं सो नहीं पा रही हूं या खा नहीं पा रही हूं। क्रोध, पीड़ा और क्रोध से फिर कांपना। हिंसा तो हिंसा है… जातीय, गैर जातीय, चाहे जो भी कारण हो, हिंसा हिंसा है और महिलाओं के खिलाफ हिंसा सांस्कृतिक नहीं है, यह आपराधिक है।…”