प्रियंका चोपड़ा बीते कुछ दिनों से बॉलीवुड को लेकर अपने बयान के लिए सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने कहा था कि Citadel करने पर उन्हें अपने पूरे करियर में बराबर की फीस मिली है। बॉलीवुड में उन्हें मेल एक्टर्स के मुकाबले कम पैसा दिया जाता था। अब नए इंटरव्यू में प्रियंका ने इसपर और भी बातें कही हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह कभी बराबर की फीस डिमांड कर सकती हैं।
फिल्म कंपैनियन के साथ बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि उन्हें लगने लगा था वह हमेशा मेल एक्टर्स से कम ही पैसों में काम करेंगीं। क्योंकि उन्होंने इंडिया में कई सालों तक काम किया। जहां उन्हें ज्यादा पैसे मांगने पर भी नहीं मिलते थे।
एक्ट्रेस ने कहा,”मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी, जब मेरे एजेंटों ने मुझसे कहा, ‘आप एक सह-प्रमुख भूमिका निभा रही हैं, हम आपको बराबर का पैसा दिलवाने के लिए अमेजन से बात करेंगे।”
आगे एक्ट्रेस ने कहा,”मुझे लगा, ठीक है आप कोशिश कर सकते हो, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है। मुझे भी विश्वास नहीं हुआ। क्योंकि इतने सालों तक मैंने इसके लिए लड़ाई की है।” जब उनसे भारत में बराबर की फीस पाने के लिए लड़ने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,”बिल्कुल। मेरा मतलब है, मैंने कभी समानता के लिए नहीं कहा, मैंने केवल थोड़ा और मांगा, वो भी नहीं मिलता था। इसलिए, मैंने अभी लड़ाई छोड़ दी” प्रियंका ने अमेजन को मेल एक्टर के बराबर पैसे देने के लिए धन्यवाद किया।
बता दें कि सिटाडेल में, प्रियंका, रिचर्ड मैडेन के साथ नजर आने वाली हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि मैं उस दिन बहुत चौंक गई थी जब मैं वापस गई, मैंने शैम्पेन पॉप किया। मेरा परिवार जश्न मना रहा था। यह महत्वपूर्ण है। मेरा 22 साल का करियर रहा है, लेकिन एक समय में एक कदम, एक बार में एक जीत।”