बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया। उनकी बिगड़ती तबीयत को देखकर मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इरफान की मौत की खबर से ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। इस दौरान तमाम राजनैतिक दलों की तरफ से भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रहा है। ऐसे में देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इरफान खान की मौत पर दुख प्रकट किया है। पीएम ने ट्विटर पर लिखा,’इरफान खान का निधन सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्हें विभिन्न माध्यमों में उनके बहुमुखी प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा। मेरे विचार उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’

प्रधानमंत्री से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इरफान खान की मौत पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया था। राहुल गांधी ने लिखा, ‘इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर मुझे दुख हुआ। वह एक बहुमुखी और प्रतिभाशाली अभिनेता थे, वह वैश्विक फिल्म और टीवी के मंच पर एक लोकप्रिय भारतीय ब्रांड एंबेसडर थे। उन्हें बहुत याद किया जाएगा। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना।’

बुधवार 29 अप्रैल, 2020 को दुनिया को अलविदा कह देने वाले इरफान खान की उम्र महज 53 साल थी। ये उनके जाने की उम्र (53) तो नहीं थी, पर इस दिग्गज अभिनेता पर बीमारी भारी पड़ी। लेकिन इरफान ने मरते दम तक जुझारू योद्धा की तरह बीमारी को टक्कर दी। टीवी की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत करने वाले इरफान का जन्म जयपुर में 7 जनवरी, 1967 को हुआ था। उनके पिता का इंतकाल पहले ही हो गया था। मां कुछ दिन पहले ही दुनिया से रुखसत हुई हैं।

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय सीखने वाले इरफान खान। कई ऐसे किरदार निभा कर गए हैं जो उन्हें कभी मरने नहीं देंगे। उनकी आखिरी फिल्म इसी साल 13 मार्च को रिलीज हुई अंग्रेजी मीडियम है। इस फिल्म में इरफान ने सिंगल पैरेंट की भूमिका निभाई थी।