PM Narendra Modi Biopic: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज डेट बदल दी गई है। पहले ये फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसे 5 अप्रैल को ही रिलीज कर दिया जाएगा। दरअसल देश में लोकसभा चुनाव होने हैं। 11 अप्रैल को पहले चरण को चुनाव होगा। इस तरह से ये फिल्म चुनावों के बीच रिलीज हो रही थी। लेकिन अब इसे चुनावों से पहले रिलीज करने का फैसला किया गया है। विवेक ओबेरॉय ने भी फिल्म की रिलीज डेट को ट्विटर पर शेयर किया है और इसके साथ नया पोस्टर भी दर्शकों के सामने पेश किया है। फिल्म में विवेक ओबरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के ऐलान से पहले विवेक ओबरॉय ने प्रधानमंत्री के मुलाकात भी की थी। इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय नौ अलग-अलग गेटअप में नजर आएंगे। उनके अलग-अलग लुक्स को हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर भी किया गया था।

इस फिल्म के निर्माता और क्रिएटिव डायरेक्टर संदीप सिंह हैं। संदीप ने ही इस फिल्म की कहानी भी लिखी है। विवेक ओबरॉय के पिता सुरेश ओबेरॉय और आनंद पंडित भी इस फिल्म के निर्माता हैं। ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में विवेक ओबरॉय के साथ ही फिल्म में दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, मनोज जोशी, जरीना वहाब और राजेंद्र गुप्ता भी हैं।

इस फिल्म तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज होगी. फिल्म के निर्माता संदीप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “हम इस फिल्म को सार्वजनिक मांग को देखते हुए एक सप्ताह पहले रिलीज कर रहे हैं। लोगों के बीच इसे लेकर बहुत प्यार और प्रत्याशा है और हम नहीं चाहते कि वे लंबे समय तक इंतजार करें।” ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में शुरुआत से लेकर भारत के प्रधानमंत्री बनने तक के नरेंद्र मोदी के सफर को दिखाया जाएगा। निर्माताओं ने फिल्म का पहला लुक और पोस्टर जनवरी में 23 भाषाओं में जारी किया था।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)