दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे। बताया गया था कि वो रेगुलर चेकअप के लिए अस्पताल में हैं। अब उनके दामाद, अभिनेता शरमन जोशी ने उनकी हेल्थ से जुड़े अपडेट फैंस को दिए हैं और बताया कि आखिर उन्हें हुआ क्या था। शरमन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि प्रेम चोपड़ा को दिल से संबंधित बीमारी थी, जिसका बिना ओपन हार्ट सर्जरी के इलाज किया गया है।

शरमन जोशी ने बताया कि दिग्गज अभिनेता और उनके ससुर प्रेम चोपड़ा गंभीर ‘एओर्टिक स्टेनोसिस’ से पीड़ित हैं। शरमन जोशी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “अपने परिवार की ओर से, मैं अपने ससुर श्री प्रेम चोपड़ा जी को प्रतिष्ठित हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन गोखले और इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रविंदर सिंह राव द्वारा दिए गए उत्कृष्ट उपचार के लिए हार्दिक आभार और प्रशंसा व्यक्त करना चाहता हूं। डैड को गंभीर एओर्टिक स्टेनोसिस का पता चला था, और डॉ. राव ने बिना ओपन-हार्ट सर्जरी के वाल्व बदलकर TAVI प्रक्रिया को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। हर कदम पर डॉ. गोखले के निरंतर मार्गदर्शन ने हमें अत्यधिक आत्मविश्वास दिया। उनकी विशेषज्ञता ने एक सुचारू प्रक्रिया, जटिलता-मुक्त उपचार और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ सुनिश्चित किया। पिताजी अब घर आ गए हैं और काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्हें मिले असाधारण समर्थन और देखभाल के लिए हम हमेशा उनके आभारी रहेंगे।”

जोशी ने कहा बताया कि वह अब घर आ गए हैं और काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं। चोपड़ा (92) को पिछले महीने मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने बताया था कि उन्हें वायरल संक्रमण और उम्र संबंधी परेशानियां है।

यह भी पढ़ें: ‘ये सरकार अपनी सारी बहादुरी मेरे खिलाफ दिखाती है’, नेहा सिंह राठौर ने फिर कसा तंज, महिला आयोग को बोलीं- मेरा उत्पीड़न…

बता दें कि प्रेम चोपड़ा को गंभीर एओर्टिक स्टेनोसिस (Severe Aortic Stenosis) नामक हृदय बीमारी हुई थी, जिसमें उनके हृदय के एओर्टिक वाल्व में संकुचन हो गया था, जिससे उनके शरीर में रक्त का प्रवाह रुक गया था। इस बीमारी के कारण उन्हें सांस फूलना, सीने में दर्द, और बेहोशी की समस्या हो रही थी। उनका TAVI (Transcatheter Aortic Valve Implantation) प्रोसीजर किया गया, जिसमें उनके हृदय के एओर्टिक वाल्व को ओपन हार्ट सर्जरी के बिना ठीक किया गया।

यह भी पढ़ें: ‘गौरव खन्ना BJP और फरहाना विपक्ष’, Bigg Boss 19 के मेकर्स पर केआरके ने लगाए आरोप, शो को बताया फेक

क्या है ये बीमारी?

मेयो क्लिनिक के अनुसार, एओर्टिक स्टेनोसिस हृदय वाल्व रोग का एक प्रकार है, जिसे वॉल्व्युलर हृदय रोग भी कहा जाता है। ‘एओर्टिक वाल्व स्टेनोसिस’ में वाल्व संकरा हो जाता है और पूरी तरह खुल नहीं पाता। इससे हृदय से धमनी और फिर शरीर के बाकी हिस्सों में जाने वाले रक्त प्रवाह में कमी या रुकावट आ जाती है।