बॉलीवुड में निगेटिव रोल्स निभाकर अपनी पहचान बनाने वाले प्रेम चोपड़ा ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। आज प्रेम चोपड़ा 86वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। प्रेम चोपड़ा के करियर में राज कपूर का अहम योगदान रहा है। ऐसा हम नहीं बल्कि खुद प्रेम चोपड़ा का भी कहना है। ‘The Kapil Sharma Show’ में प्रेम चोपड़ा ने बताया था कि उनके करियर का सबसे हिट डायलॉग भी किसी और ने नहीं, बल्कि राज कपूर ने ही दिया था।
प्रेम चोपड़ा बताते हैं, ‘मेरा एक हिट डायलॉग है ‘प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा’, इस रोल के पीछे भी राज कपूर साहब ही थे। राज साहब सच में जीनियस थे। मुझे एक रोल उन्होंने ऑफर किया। उन्होंने कहा कि गेस्ट अपीयरेंस है। मैंने कहा कि राज कपूर ने कहा है तो करेंगे, राज साहब को कौन मना कर सकता है। मैंने उनसे रोल के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि कमाल रोल है तेरा बस तू चुप रह।’
राज कपूर ने दिया था डायलॉग: प्रेम चोपड़ा आगे कहते हैं, ‘मैं भी खुशी-खुशी सेट पर पहुंच गया। उन्होंने मुझे बताया कि ये दोनों लड़का-लड़की भागकर आए हैं। बाप ने उनके नाम पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा है। राज साहब ने कहा, ‘तुम्हें सिर्फ इतना कहा है- प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा।’ उन्होंने मुझे कहा कि अंदर जाओ और चाय वगैरह पी लो, मै शॉट सेट कर लूं। मैं अदर गया तो प्रेम नाम बैठा हुआ था।’
राज कपूर को याद करते हुए प्रेम चोपड़ा ने कहा, ‘मैंने कहा कि राज जी ने कहा कि सिर्फ इतना रोल है और मुझे सिर्फ एक लाइन बोलनी है। प्रेम नाम ने कहा कि फिल्म हिट होगी और तुम्हारा रोल सुपरहिट। उनकी कही हुई हर बात सच साबित हुई। मैंने इतने सारे रोल किए, लेकिन वो नाम और रोल मेरे जीवन का सबसे शानदार रोल बन गया। मेरी बेटी किताब का नाम भी इस डायलॉग पर रख दिया है।’
प्रेम चोपड़ा बताते हैं कि वो भी हीरो बनने के लिए मुंबई आए थे और उन्होंने दो पंजाबी फिल्में बतौर हीरो कीं। एक फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला, लेकिन आगे की फिल्में नहीं चलीं। बाद में लोग उदाहरण देने लगे कि इनकी पहली फिल्म अच्छी चली, लेकिन बाद में फिल्म जबरदस्ती चलाई गई।