बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अपनी एक्टिंग के साथ ही खूबसूरती को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। वो भले ही लंबे समय से फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं लेकिन, उनकी एक झलक पाने का लोग आज भी इंतजार करते हैं। एक्ट्रेस को अक्सर आईपीएल में क्रिकेटर्स के साथ स्पॉट किया ही जाता है। वो आईपीएल पंजाब किंग्स की को-ऑनर भी हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस एक शख्स पर बुरी तरह से भड़क गईं और उन्होंने उसकी जमकर क्लास भी लगा दी। चलिए बताते हैं पूरे मामले के बारे में।

दरअसल, प्रीति जिंटा ने हाल ही में सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर फैंस के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने फैंस को उनके सवालों का जवाब भी दिया। इसी बीच वो एक यूजर के सवाल पर बुरी तरह से भड़क गईं, जो कि मैक्सवेल से जुड़ा था। उसने 2025 में मैक्सवेल की खराब परफॉर्मेंस को लेकर सवाल किया था। वो प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। वो इस साल बल्लेबाजी में बुरी तरह से फ्लॉप रहे।

ऐसे में एक्स पर सवाल जवाब सेशन में प्रीति जिंटा से एक यूजर ने सवाल किया, ‘मैम मैक्सवेल (ग्लेन मैक्सवेल) की आपसे शादी नहीं हुई, इसलिए वो आपकी टीम से अच्छा नहीं खेलता था?’ इसके बाद एक्ट्रेस उसके इस सवाल पर भड़क उठीं और मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भेदभाव करना बंद करो।

Preity Zinta Post

प्रीति जिंटा ने क्या दिया जवाब?

यूजर के सवाल का जवाब देते हुए प्रीति जिंटा ने लिखा, ‘क्या आप यह सवाल सभी टीमों के पुरुष टीम मालिकों से पूछेंगे, या यह भेदभाव सिर्फ़ महिलाओं के प्रति है? मुझे कभी नहीं पता था कि महिलाओं के लिए कॉर्पोरेट सेटअप में रहना कितना मुश्किल है, जब तक कि मैं क्रिकेट में नहीं आ गई। मुझे यकीन है कि आपने यह सवाल मजाक में पूछा है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप वास्तव में अपने सवाल को देख सकते हैं और समझ सकते हैं कि आप क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि अगर आप वास्तव में समझते हैं कि आप क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं, तो यह अच्छा नहीं है! मुझे लगता है कि मैंने पिछले 18 सालों से बहुत मेहनत करके अपनी पहचान बनाई है, इसलिए कृपया मुझे वह सम्मान दें जिसकी मैं हकदार हूं और लिंग भेदभाव बंद करें। धन्यवाद।’

पहलगाम हमले पर स्टार्स की चुप्पी पर बोलीं प्रीति जिंटा

इसके साथ ही प्रीति जिंटा ने पहलगाम हमले पर बॉलीवुड स्टार्स की चुप्पी पर भी रिएक्शन दिया है। इस सवाल जवाब सेशन में एक यूजर ने उनसे सवाल किया, ‘आपकी क्या राय है और इस बारे में क्या कहना है कि इतने सारे सह-कलाकारों और मशहूर बॉलीवुड सितारों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा नहीं की और ना ही वो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे सशस्त्र बलों के समर्थन में सामने आए। हम सराहना करते हैं कि आप भारत के लिए खड़े हुए, लेकिन बॉलीवुड में कई लोग नहीं खड़े हुए।’

Preity Zinta Post

इस सवाल के जवाब में अभिनेत्री ने लिखा, ‘मैं हर किसी के लिए नहीं बोल सकती क्योंकि लोग चीजों को अलग-अलग तरीके से देखते हैं। एक फौजी का बच्चा होने और आर्मी बैकग्राउंड से आने के कारण, ये बातें मेरे दिल के बहुत करीब हैं, इसलिए मैं इस बारे में बहुत मुखर हूं कि मैं क्या महसूस करती हूं। मैंने धैर्य, पसीना, खून, आंसू को करीब से देखा है। कभी-कभी मुझे लगता है कि फौजी परिवार खुद फौजियों से थोड़े मजबूत होते हैं! क्या आपने उन माताओं को देखा है जो अपने बेटों को हमारे देश के लिए कुर्बान कर देती हैं, वो पत्नियां जो अपने पतियों को फिर कभी मुस्कुराते हुए नहीं देख पाएंगी और वो बच्चे जिनके पिता या मां कभी भी उन्हें जीवन भर मार्गदर्शन नहीं दे पाएंगे! यह उनकी वास्तविकता है और यह दूसरों की राय या टिप्पणियों के बावजूद कभी नहीं बदलेगा, इसलिए भगवान उन सभी को आशीर्वाद दें।’

‘मां का मजाक बनाया, पिता की इंसल्ट की…’, मिथुन चक्रवर्ती के बेटे को नहीं मिला फेम तो छलका दर्द