प्रीति जिंटा ने सोमवार को अचानक अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर #PZChat शुरू कर दिया, जिससे फैंस खुश हो गए। उन्होंने लिखा, “आज अचानक #PZChat के लिए एकदम सही दिन लग रहा है। आप किस बारे में बात करना चाहेंगे? कोई खास टॉपिक या फिर क्रिकेट, क्योंकि आईपीएल चल रहा है?”
जैसे ही प्रीति जिंटा का पोस्ट वायरल हुआ, फैंस ने सवालों की बौछार कर दी। इसी बीच एक सवाल ने सबका ध्यान खींचा। हाल ही में चंडीगढ़ में हुए पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के बाद प्रीति और विराट कोहली की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें दोनों हंसते हुए फोन पर कुछ देख रहे थे। एक फैन ने प्रीति से पूछा कि वे दोनों किस बारे में बात कर रहे थे?
इस पर प्रीति ने जवाब दिया, “हम एक-दूसरे को अपने बच्चों की तस्वीरें दिखा रहे थे और उनके बारे में बात कर रहे थे! समय कितनी तेजी से बीतता है… जब मैं 18 साल पहले विराट से पहली बार मिली थी, वह एक युवा और जोश से भरे खिलाड़ी थे। आज भी उनमें वही जोश है। अब वह एक आइकन हैं, बहुत प्यारे इंसान और एक शानदार पिता भी।”
यह तस्वीर तब की है जब विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 73 रन बनाए थे और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने थे। मैच के बाद प्रीति ने विराट को जीत की बधाई दी और दोनों ने एक प्यारा सा पल शेयर किया।
प्रीति जिंटा की शादी जीन गुडइनफ से हुई है और 2021 में उनके जुड़वां बच्चे जय और जिया हुए थे। वहीं, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका 2021 में पैदा हुई थी और हाल ही में उनके बेटे अकाय का जन्म हुआ है।
फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, जबकि पंजाब किंग्स पांचवें नंबर पर है।