शनिवार रात को बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपनी पार्टी की वजह से सुर्खियां बटोरीं। यह पार्टी ज्वैलरी डिजायनर फराह अली खान के लैक्मे फैशन शो के खत्म होने के बाद रखी गई थी। लैक्मे फैशन वीक ने प्रीति को उनकी पुरानी दोस्तों फराह और उनकी इंटीरियर डिजायनर बहन सुजैन खान के साथ रीयूनाइट करवा दिया। 42 साल की एक्ट्रेस ने डिजायनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक के लेबल के लिए रैंप वॉक किया था। जिसमें उन्होंने फराह के स्टूडियो की ज्वैलरी के साथ अपने लुक को पूरा किया। कोई मिल गया स्टार ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- धन्यवाद फराह खान अली मुझसे फाल्गुनी शेन पीकॉक का हिस्सा बनने के लिए पूछने के लिए। मुझे इसका हिस्सा बनकर काफी अच्छा लगा।

शो के बाद फराह ने अपने भाई और एक्टर जायेद खान, मॉडल उज्जवला राउत और समाज सुधारक अनु दीवान के साथ पार्टी की। सुजैन खान द लेबल लाइफ की सह मालिक हैं। वो पार्टी में अपने कलेक्शन से कुछ लार्डरोब लेकर पहुंची थी। एक तस्वीर को उन्होंने कैप्शन दिया- मेरे लेबल लाइफ की सिल्वर सेक्विन्स स्कर्ट को धन्यवाद जिसकी वजह से मैं एक चमकदार डिस्को बॉल जैसा महसूस कर रही थी। प्रीति जिंटा मुंबई की शोबिज पार्टियों में काफी कम नजर आती हैं। लॉस एंजिलिस के रहने वाले जीन गुडइनफ के साथ शादी करने के बाद एक्ट्रेस यूएस में शिफ्ट हो गई हैं। अब वो भारत और यूएस के बीच यात्रा करती रहती हैं।

एक्ट्रेस को आखिरी बार हैप्पी एंडिंग में कैमियो रोल में देखा गया था। इस समय प्रीति अपना फिल्म भैय्याजी सुपरहिट की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। जिसमें उनके साथ सनी देओल नजर आएंगे। बॉलीवुड में जहां प्रीति को एक नई पहचान मिली वहीं उनकी निजी जिंदगी अक्सर विवादों में भी घिरी रही हैं। कुछ समय पहले प्रीति जिंटा को लेकर एक डायरेक्टर की पत्नी ने आरोप लगाया था कि उन्होंने उनसे उनका पति छीन लिया है।

खबरों के अनुसार प्रीति जिंटा के निर्देशक शेखर कपूर के साथ लंबे समय तक अफेयर के चर्चे थे। शेखर कपूर की पूर्व पत्नी सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने तो अपने और शेखर कपूर के अलग होने का आरोप प्रीति जिंटा पर ही लगाया था।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I