कुछ दिनों से खबर आ रही है कि प्रीति जिंटा, रोहित शर्मा को पंजाब टीम में जोड़ना चाहती हैं और उन्होंने कहा है कि ऐसा करने के लिए वह अपनी जान की बाजी भी लगा देंगी। अब इसपर प्रीति जिंटा का बयान आया है और उन्होंने इस खबर को अफवाह बताया है। प्रीति जिंटा ने कहा है कि उन्होंने कभी इस तरह का बयान नहीं दिया है।
प्रीति जिंटा ने अपनी पोस्ट में तमाम न्यूज पोर्टल के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। जिनके साथ उन्होंने लिखा है, “#Fakenews ये सभी आर्टिकल पूरी तरह से फर्जी और आधारहीन हैं। मैं रोहित शर्मा का बहुत सम्मान करती हूं और उनकी बहुत बड़ी फैन हूं, लेकिन मैंने कभी भी किसी इंटरव्यू में उनकी चर्चा नहीं की और न ही यह बयान दिया! मेरे मन में शिखर धवन के प्रति भी बहुत सम्मान है और वह इस समय घायल हैं, ये आर्टिकल इस वक्त एक बहुत खराब असर छोड़ सकता है।”
मीडिया से की अपील
प्रीति जिंटा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा,”ये आर्टिकल इस बात का एक आदर्श उदाहरण हैं कि कैसे गलत सूचना को बिना किसी वेरिफिकेशन के उठाया जाता है और ऑनलाइन प्रसारित किया जाता है। मैं सभी मीडिया से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि वे इसे प्रसारित करने और सभी संबंधित पक्षों को शर्मिंदा करने से बचें मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि वर्तमान में हमारे पास एक बेहतरीन टीम है और हमारा एकमात्र ध्यान गेम जीतना और #आईपीएल2024 से अधिकतम लाभ उठाना है धन्यवाद।”
प्रीति जिंटा किंग्स एलेवन पंजाब टीम की मालकिन हैं। लंबे समय से वह फिल्मों से दूर हैं। रोहित शर्मा पर इस बयान के अलावा प्रीति जिंटा इस वक्त बॉलीवुड पर दिए बयान को लेकर काफी चर्चा में हैं।
उनका कहना है कि बॉलीवुड लड़कियों के लिए सुरक्षित जगह नहीं है। उन्होंने कहा, “बॉलीवुड उन लड़की और लड़कों के लिए सेफ नहीं है, जिनका कोई बैकग्राउंड नहीं है। इसलिए बनना बैकग्राउंड वाले लोगों को बॉलीवुड में एंट्री नहीं करनी चाहिए। यहां बहुत सारे लोग हैं जो काम पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।”