बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा एक बेहतरीन बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के साथ एक बिजनेस वूमन भी हैं, जो IPL टीम पंजाब किंग्स की ओनर हैं। प्रीति जिंटा की टीम आईपीएल के फाइनल तक पहुंची मगर ट्रॉफी हासिल करने में नाकामयाब रही। विराट कोहली की टीम RCB ने ये जीत हासिल की और 17 साल बाद ये ट्रॉफी अपने नाम की। मगर 17 सालों से प्रीति जिंटा भी इंतजार कर रही थीं, उनकी टीम भी अभी तक ये ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। प्रीति आज एक मशहूर नाम हैं मगर इसके पीछे उनका संघर्ष भी शामिल है।

प्रीति जिंटा की संघर्ष भरी जिंदगी

प्रीति जिंटा के पिता दुर्गानंद जिंटा भारतीय सेना के अधिकारी थे, एक दुर्घटना में उनका निधन हो गया, उस वक्त प्रीति सिर्फ 13 साल की थीं। प्रीति की मां भी इस दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गई थीं और कई महीनों तक बिस्तर पर पड़ी रहीं। बाद में उनका भी निधन हो गया था। उनके एक भाई भी इस हादसे में घायल हो गए थे। माता-पिता के निधन ने प्रीति को अंदर तक तोड़कर रख दिया था। एक बच्ची से वो कब बड़ी हो गईं उन्हें खुद भी नहीं पता चला। प्रीति बड़ी हुईं तो उनकी जिंदगी में पहला प्यार आया, मगर इसे प्रीति की बदकिस्मती ही कहेंगे कि उनका पहला बॉयफ्रेंड भी कार एक्सीडेंट में मारा गया। यहां क्लिक करके पढ़ें।

छोटी उम्र में प्रीति के ऊपर परिवार की जिम्मेदारी आ गई थी, और तभी से एक्ट्रेस के अंदर आत्मनिर्भर बनने की भावना जाग गई। जिंदगी भर उन्हें माता-पिता की कमी महसूस होती रही और वो सच्चे प्यार के लिए तरसती रहीं।

‘महलों में जीत का जश्न’, नेहा सिंह राठौर ने विराट कोहली को घेरा: ‘जिन खिलाड़ियों को भीड़ ने भगवान बना दिया, उन्हें…’

प्रीति जिंटा की पढ़ाई

प्रीति जिंटा ने अपनी स्कूलिंग कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल शिमला से की थी। इसके बाद प्रीति ने सेंट बेडेज़ कॉलेज, शिमला से पढ़ाई की। प्रीति जिंटा ने इंग्लिश ऑनर्स और फिर क्रिमिनल साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया। प्रीति बताती हैं कि उनके साथ हुए इन हादसों ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया था शायद इसी वजह से उन्होंने क्रिमिनल साइकोलॉजी में डिग्री ली थी।

Preity zinta, ipl, punjab kings
प्रीति जिंटा

प्रीति ने अपने कई इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया कि उनकी जिंदगी में हुए इन हादसों ने उन्हें मजबूत तो बना दिया मगर अंदर से अकेला कर दिया था।

प्रीति जिंटा ने बताया कि वो शुरू में क्राइम इन्वेस्टिगेटर या मनोवैज्ञानिक बनना चाहती थीं। मगर किस्मत ने उन्हें अलग रास्ता दिखाया।

प्रीति ने कहा- “मेरे अंदर एक बचपन की आग थी, जो मुझे कहती थी कि मैं कभी किसी पर निर्भर नहीं रहूंगी। मुझे खुद को साबित करना था, खुद के लिए जीना था।”

लिरिल के विज्ञापन से छा गई थीं प्रीति जिंटा

एक दोस्त के कहने पर प्रीति जिंटा ने लिरिल साबुन का विज्ञापन किया था, उनकी मासूम हंसी और आत्मविश्वास ने लोगों का ध्यान खींचा। प्रीति ने पहली फिल्म साइन की थी शाहरुख खान की कुछ कुछ होता है। मगर इस फिल्म से बाद में उनका रोल कट गया।

‘विराट-अनुष्का तो नाम भी नहीं लेते’, भाई-भाभी को लेकर उठे सवाल तो एक्ट्रेस की ननद ने दिया करारा जवाब

सुपरहिट रहा फिल्मी करियर

साल 1998 में प्रीति जिंटा ने मणिरत्नम की फिल्म ‘दिल से’ से डेब्यू किया और शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर की। उसी साल प्रीति की फिल्म सोल्जर आई जिसमें वो बॉबी देओल के साथ नजर आईं। दोनों ही फिल्में सुपरहिट हुई थीं।

प्रीति जिंटा ने साल 2000 में फिल्म क्या कहना में काम किया, इस फिल्म में वो एक कुंवारी मां के रोल में थीं। अपने काम से प्रीति ने लोगों को हैरान कर दिया था, फिल्म सुपरहिट हुई। फिर दिल चाहता है, विरुद्ध, संघर्ष, चोरी चोरी चुपके चुपके, कल हो ना हो, वीर ज़ारा, सलाम नमस्ते, कभी अलविदा ना कहना जैसी तमाम सुपरहिट फिल्मों में प्रीति ने काम किया और अपने अभिनय का लोहा मनवाया।

अंडरवर्ल्ड डॉन के खिलाफ दी थी कोर्ट में गवाही

साल 2003 में प्रीति जिंटा इकलौती बॉलीवुड स्टार थीं जिन्होंने अंडरवर्ल्ड से धमकियाँ मिलने के बावजूद कोर्ट में गवाही दी थी, जिसके लिए उन्हें गैलेंट्री अवॉर्ड भी मिला था। प्रीति ने कहा था- “मैंने झूठ से समझौता नहीं किया, और न डर के आगे झुकी।”

‘दीपिका पादुकोण मेरी गर्लफ्रेंड थी, 2 साल में बाद मैंने तोड़ा था रिश्ता’ मुजाम्मिल इब्राहिम ने बताया: हम रिक्शा पर जाते थे डेट

IPL की मालकिन कैसे बनीं प्रीति जिंटा?

साल 2008 में जब IPL (Indian Premier League) शुरू हुआ, तब प्रीति जिंटा ने अपने बिजनेस पार्टनर और उस समय के बॉयफ्रेंड नेस वाडिया के साथ KINGS XI PUNJAB टीम में 23% हिस्सेदारी खरीदी। प्रीति IPL में टीम की ओनर बनने वाली पहली महिला थीं। शुरू में उनका काफी मजाक भी बनाया गया था मगर प्रीति ने न हिम्मत हारी ना लोगों की सुनी, वो बस आगे बढ़ती रहीं।

Preity zinta, ipl, punjab kings
Preity Zinta

नेस वाडिया से अनबन

बाद में प्रीति जिंटा की नेस वाडिया से अनबन हो गई, और 2014 में उन्होंने उनके खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी का केस दर्ज कराया। मीडिया में इस पर काफी चर्चा हुई मगर प्रीति ने फिर भी अपनी टीम और आत्मसम्मान दोनों को संभाले रखा।

‘वधु ने शालीनता से घूंघट ओढ़ लिया तो…’ खान सर की वाइफ के चेहरा ढकने को मालिनी अवस्थी ने किया सपोर्ट, बोलीं- लोगों को तकलीफ हो गई

प्रीति जिंटा के पति और बच्चे

साल 2016 में प्रीति जिंटा ने जीन गुडएनफ (Gene Goodenough) से शादी की, जो अमेरिका में रहते हैं और फाइनेंशियल एनालिस्ट हैं। प्रीति और जीन गुडएनफ अब दो बच्चों के माता-पिता हैं। ये जुड़वा बच्चे सेरोगेसी के माध्यम से हुए थे।

प्रीति जिंटा ने अब बॉलीवुड से दूरी बना ली मगर बिजनेस में एक्टिव हैं। वो अक्सर समाजसेवा करती हैं और महिलाओं और बच्चों के हक के लिए काम कर रही हैं। प्रीति की आईपीएल टीम का नाम अब पंजाब किंग्स हो चुका है। आईपीएल में हार के बाद प्रीति किस कदर इमोशनल हो गई थीं, यहां क्लिक करके पढ़ें खबर।