कार एक्सीडेंट में खो दिया था प्रीति जिंटा ने अपना पहला प्यार, किया खुलासा

May 13, 2025, 10:27 PM
Photo Credit : ( Preity Zinta/Instagram )

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अक्सर किसी ना किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं। वो भले ही फिल्मों से दूर हैं मगर IPL और खूबसूरती की वजह से लाइमलाइट बटोर ही लेती हैं।

Photo Credit : ( Preity Zinta/Instagram )

ऐसे में अब प्रीति जिंटा अपने पहले प्यार को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, IPL 2025 के बीच एक्ट्रेस ने PZchat सेशन रखा, जिसमें उन्होंने फैंस से बातचीत की।

Photo Credit : ( Preity Zinta/Instagram )

इस सोशल मीडिया सेशन के दौरान प्रीति ने फैंस के सारे सवालों को जवाब दिए। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से लेकर पहलगाम आतंकी हमले पर चुप रहने वाले एक्टर्स पर रिएक्शन दिया।

Photo Credit : ( Preity Zinta/Instagram )

इसी बीच उनसे एक यूजर ने शाहरुख खान की 'कल हो ना हो' को लेकर सवाल किया। उसने लिखा, 'मैम मैं आपकी फिल्म कल हो ना हो जितनी बार भी देखती हूं बच्चों की तरह रोने लगती हूं।'

Photo Credit : ( Preity Zinta/Instagram )

महिला यूजर ने प्रीति जिंटा की तारीफ करते हुए लिखा, 'आपने नैना कैथरिन कपूर का किरदार शानदार तरीके से निभाया। इससे एक सीख भी मिली कि प्यार का मतलब कभी-कभी जाने देना होता है।'

Photo Credit : ( Preity Zinta/Instagram )

वहीं, प्रीति जिंटा ने इसके जवाब में लिखा, 'हां मैं जब इसे देखती हूं तो मुझे भी रोना आ जाता है। जब हम इसे फिल्मा रहे थे तब भी मैं रोई थी। क्योंकि ये मुझे अलग तरह से हिट करती है।'

Photo Credit : ( Preity Zinta/Instagram )

प्रीति जिंटा जवाब में पहले प्यार का जिक्र करते हुए लिखती हैं, 'क्योंकिमेरा पहला प्यार एक कार एक्सीडेंट में मारा गया था।' वो आगे लिखती हैं, 'मजेदार बात रही है कि इसके ज्यादातर सीन में सभी एक्टर्स नेचुरल तरीके से रोए थे।'

Photo Credit : ( Preity Zinta/Instagram )

एक्ट्रेस लिखती हैं, 'फिल्म में अमन की मौत के सीन में कैमरे के सामने और पीछे सभी रहो रहे थे।' प्रीति जिंटा अपने इस जवाब के बाद एक बार फिर से हेडलाइन्स में आ गई हैं।

Photo Credit : ( Preity Zinta/Instagram )