बॉलीवुड एक्टर राज बब्बर इन दिनों अपनी निजी और पारिवारिक कलह को लेकर चर्चा में हैं। उनके और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर ने हाल ही में प्रिया बनर्जी से दूसरी शादी रचा ली। इस वेडिंग फंक्शन में उन्होंने ना तो पिता और ना ही सौतेले भाई आर्या बब्बर को बुलाया। ये मामला काफी चर्चा में रहा और यहां से बात खुली कि बाप-बेटे प्रतीक और राज के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब ये मुद्दा शांत हो पाता उससे पहले प्रतीक ने अपने पिता का सरनेम ही हटा दिया और मां का नाम जोड़ लिया। ऐसे में अब इस पर सौतेले भाई आर्या ने रिएक्शन दिया और कहा कि सरनेम बदल लेने से वजूद नहीं खत्म हो जाता है।

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में प्रतीक बब्बर के सरनेम हटाने को लेकर आर्या बब्बर ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने इस बातचीत में कहा कि वो इतना ही कहेंगे कि स्मिता मां उनकी भी मां थीं। प्रतीक को लेकर कहते हैं कि वो क्या नाम रखना चाहते हैं और क्या नहीं, ये उनकी च्वॉइस है। आर्या खुद का उदाहरण पेश करते हुए कहते हैं कि अगर कल को वो आर्या बब्बर से आर्या कर लें तो भी वो बब्बर ही रहेंगे। प्रतीक के सौतेले भाई का मानना है कि नाम बदला जा सकता है लेकिंग रहेंगे बब्बर ही क्योंकि ये उनका वजूद है। वो सवाल करते हैं कि वजूद को कोई कैसे बदल सकता है।

मां की तरह बनना चाहता हूं डैड की तरह नहीं- प्रतीक बब्बर

इसके साथ ही प्रतीक बब्बर ने भी रिएक्शन दिया था। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा था कि वो अपने पिता के जैसे नहीं बल्कि मां के जैसे बनना चाहते हैं। एक्टर ने कहा था कि उन्हें परवाह नहीं है कि इसका क्या नतीजा होगा। वो केवल इतना सोचते हैं कि जब वो ये नाम सुनते हैं तो कैसा लगता है। उन्होंने कहा था कि वो पूरी तरह से अपनी मां, उनके नाम और उनकी विरासत से जुड़ना चाहते हैं। उनको नहीं लगता है कि किसी और नाम को उस विरासत पर कलंक लगाने की जरूरत है।

आपको बता दें कि राज बब्बर को शादी में ना बुलाए जाने पर प्रतीक बब्बर और वाइफ प्रिया ने रिएक्शन दिया था। उन्होंने कहा था कि जिस पिता को शादी में ना बुलाए जाने की बात हो रही है वो पिता इतने सालों से कहां थे? वो कभी उनके साथ थे ही नहीं। प्रतीक और प्रिया ने 14 फरवरी, 2025 को शादी की थी। दोनों ने मां स्मिता पाटिल के मुंबई स्थित घर पर फेरे लिए थे। इस वेडिंग फंक्शन में प्रतीक का ननिहाल और प्रिया का परिवार ही शामिल हुआ था।

‘आर्टिस्ट मर्यादा में रहे और जनता?’, कॉन्सर्ट में देर से पहुंचने पर ट्रोल हुईं नेहा कक्कड़ तो भाई टोनी को आया गुस्सा