Prassthanam Box Office Collection Day 1: संजय दत्त और मनीषा कोइराला स्टारर फिल्म प्रस्थानम 20 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास के बाद यह दूसरी फिल्म है जिसने सिंगल थिएटर में अच्छा प्रदर्शन कर पाई हालांकि ट्रेड पंडितों के इसकी कमाई के अनुमान से काफी कम रहा। मल्टीप्लेक्स में इस फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। ट्रेड पंडितों ने फिल्म को लेकर अनुमान जताया था कि यह पहले दिन 2 से 3 करोड़ रुपए तक का बिजनेस करेगी लेकिन फिल्म की ओपनिंग डे काफी धीमी रही।
फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने बॉक्स ऑफिस पर कुल 75 से 80 लाख का ही बिजनेस कर पाई। वहीं इसके साथ ही रिलीज हुई दो और फिल्में – द जोया फैक्टर और पल पल दिल इस फिल्म को टक्कर दे रही हैं। इसके साथ ही सुशांत की छिछोरे और आयुष्मान की ड्रीम गर्ल की वजह से इन फिल्मों की कमाई पर खासा असर पड़ा है। ट्रेड पंडितों का मानना है कि संजय दत्त की फिल्म वीकेंड में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 2 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। फिल्म को क्रिटिक्स ने ढाई से 3 स्टार दिए हैं। वहीं फिल्म को लेकर पब्लिक रिव्यू भी मिलाजुला आ रहा है।
संजय दत्त स्टारर एक सीरियस ड्रामा मूवी है जिसके केंद्र में राजनीति होती है। संजय दत्त फिल्म में एक बाहुबली नेता का किरदार निभाए हैं वही अली फैजल के किरदार को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म में संजय दत्त, मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ के अलावा चंकी पांडे और अली फजल भी लीड रोल में मौजूद हैं।