उदयपुर में 28 जून को पुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने की वजह से कन्हैया लाल नाम के एक टेलर की हत्या कर दी गयी थी। हत्या के आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड के बाद पूरा देश गुस्से में है। हर कहीं से आरोपियों को फांसी देने की मांग की जा रही है। प्रदेश में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं।

हत्याकांड के विरोध में जयपुर में संत समाज सड़क पर उतर आया। अब इस हत्याकांड का बीजेपी से कनेक्शन सामने आया है। दरअसल, भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया की हत्यारे रियाज के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। अब इस पर प्रशांत भूषण ने टिप्पणी की है। जिसकर एक्टर प्रकाश राज बिफर गए हैं।

प्रशांत भूषण ने की टिप्पणी: सोशल एक्टिविस्ट और मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि जैसे ही उदयपुर किलर के बीजेपी नेताओं के साथ लिंक सामने आए, पार्टी डैमेज कंट्रोल मोड में चली गई है। कन्हैयालाल की बर्बर हत्या से ठीक पहले,भाजपा पदाधिकारियों ने रियाज अटारी के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिसमें व्यक्ति को भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता बताया गया था।

प्रकाश राज ने दी प्रतिक्रिया: प्रकाश राज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि झूठ फैलाना और तथ्यों को नकारना ही इनका एजेंडा है। क्या हम नागरिक कभी इस सच्चाई के प्रति जागेंगे?

गुलाब चंद्र कटारिया बोले फोटो खिंचवाने से कोई अपराधी नहीं: बता दें बीजेपी नेता गुलाबचंद कटारिया ने अपनी सफाई में कहा कि फोटो खिंचवाने से कोई अपराधी नहीं हो जाता। अगर फिर भी लगता है कि मैं अपराधी हूं तो मेरे खिलाफ FIR दर्ज करें। उन्होंने आगे कहा है कि मैंने बीजेपी के एमएलए के तौर पर भी काम किया है। बीजेपी में अल्पसंख्यक लोग भी हैं। बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चों में भी कई बार हिस्सा लिया है, जो कि गलत नहीं है। बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यक्रम में कौन मेरे साथ फोटो में खड़ा हो रहा है, यह न तो मेरे हाथ में है न तो किसी के हाथ में।