इन दिनों सोशल वीडियो पर बॉलीवुड स्टार्स के पुराने बयानों के आधार पर उनकी फिल्में बायकॉट करने का ट्रेंड चलाया जा रहा है। शाहरुख खान का भी एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जिसमें वो भारत की बात करते दिख रहे हैं। जिसके बाद शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ का बहिष्कार करने की मांग की जा रही है। इसी बीच फिल्म एक्टर प्रकाश राज ने ट्विटर पर यूजर्स से शाहरुख की फिल्मों का बायकॉट करने पर सवाल किया है।
प्रकाश राज ने एक यूजर का ट्वीट शेयर किया है, जिसमें शाहरुख खान का वीडियो है। वीडियो में एक्टर एक डांस रिएलिटी शो में व्हील चेयर पर बैठी दिव्यांग लड़की के साथ ‘छैया-छैया’ गाने पर डांस कर रहे हैं। यूजर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,”लोग इन्हें और इनके परिवार को कैसे परेशान कर सकते हैं, जबकि वो दशकों से देश को इस तरह प्यार और खुशी दे रहे हैं।” इस ट्वीट को साझा करते हुए प्रकाश राज ने लिखा,”सिर्फ पूछ रहा हूं।”
यूजर्स बुलाने लगे स्वरा भास्कर</strong>
प्रकाश राज ने शाहरुख खान को लेकर सवाल किया तो यूजर्स ने उनकी तुलना स्वरा भास्कर से कर दी। नन्युअरु नाम के यूजर ने लिखा,”प्रकाशा ने ट्वीट किया है, आपको दिख रहा है या नहीं, ये ट्वीट किसी मतलब का नहीं है। वो @ReallySwara का मेल वर्जन हैं।” प्रकाश राज ने इस यूजर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी और लिखा,”मैं स्वरा भास्कर का मेल वर्जन कहलाए जाने में सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आप बताओ, आप किसके वर्जन हो?”
आपको बता दें कि आमिर खान, अक्षय कुमार की फिल्मों की तरह ही शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘पठान’ भी नफरत की बली चढ़ने को तैयार है। शाहरुख खान के पुराने वीडियो को वायरल कर उनकी फिल्म को बायकॉट करने की मांग हो रही है। जो पुराना वीडियो वायरल हो रहा है उसमें शाहरुख खान कह रहे हैं,”कभी-कभी ये अच्छा होता है अगर पिक्चर उतनी न चले, जितना आप समझते थे। तो एक बहाना मिल जाता है। ये बहाना है कि सोशल बायकॉट हुआ था इसलिए नहीं चली। दिल बहलाने को गालिब ख्याल अच्छा है कि पिक्चर अच्छी थी वो सोशल बायकॉट हुआ।”
”किसी को होगा इश्यू, कुछ एक कमेंट था, कुछ किसी ने बना दिया, वो लोग बड़े खुश होंगे और अगर खुश हैं तो भी खुश हों। हमारी वजह से ही खुश हो। लेकिन ऐसे देश में, भारत में, जितना प्यार मुझे किया जाता है मैं ये डंके की चोट पर बोल सकता हूं, बहुत कम लोगों को किया गया है। सही गलत लोग समझते हैं। मुझे नहीं लगता कि कभी मुझे या मेरी फिल्म पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है।”