अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘सिंघम’ के जयकांत शिकरे जैसे दमदार रोल के लिए जाने-जाने वाले एक्टर प्रकाश राज को उनकी बेबाकी के लिए भी जाना जाता है। वो अक्सर मोदी सरकार को घेरते हुए नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। हर मुद्दे पर मुखर होकर अपनी राय रखते हैं। ऐसे में अब एक बार फिर से प्रकाश राज को मोदी सरकार पर बरसते हुए देखा गया। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी में कांग्रेस पार्टी वाले ही नेता है, जिन्होंने पहले कांग्रेस में घोटाले किए फिर बीजेपी में शामिल हो गए। एक्टर ने मंदिर-मस्जिद विवाद से लेकर नॉर्थ-साउथ की बहस तक पर अपनी प्रतिक्रिया दी। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
दरअसल, प्रकाश राज ने हाल ही में ‘द लल्लनटॉप’ से खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने फिल्मों से लेकर पॉलिटिकल पार्टी और देश में चल रहे कई मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखे। इसी बीच अभिनेता ने एक बार फिर से मोदी सरकार को घेरा। सौरभ द्विवेदी एक्टर से सवाल करते हैं, ‘क्या आपने कभी किसी बीजेपी नेता से मुलाकात की है?’ इस पर प्रकाश राज ने पलटकर सवाल किया, ‘क्या वो मुझसे मिलने आते हैं?’ फिर सामने से सवाल आता है, ‘क्या आपके बीजेपी में कोई दोस्त हैं?’ इस पर अभिनेता कहते हैं, ‘मेरे बहुत से विधायक, सांसद दोस्त हैं और वो कहते हैं, मुझे गाली मत दो। बस यही कहते हैं। मेरे साथ क्या करेंगे।’
बीजेपी में कांग्रेसी नेता हैं- प्रकाश राज
साउथ एक्टर आगे कहते हैं, ‘अगर आप अब बीजेपी के सांसदों और विधायकों को देखें तो ज्यादातर असल में बीजेपी के नहीं हैं, ये शक्ति है। आधे कांग्रेसी बीजेपी में हैं, क्या वे बीजेपी के हैं? वहां पर को घोटाला कर रहे हैं तो इस पार्टी में आ गए तो घोटाला साफ हो गया। नहीं, आधे लोग, यहां के लफंगे ही वहां गए हैं।’ इसके बाद प्रकाश राज पर एक और सवाल दागा जाता है और पूछा जाता है कि ‘बहुत से लोग कहते हैं कि प्रकाश राज, मोदी शासन के बाद ही मुखर हुए हैं, क्या पहले सब कुछ ठीक चल रहा था?’ इसके जवाब में प्रकाश राज कहते हैं, ‘नेहरू के बारे में पूछते हैं, जब वो मरे मैं पैदा भी नहीं हुआ था। मैं क्या करूं जाऊं वहां?’
पीएम मोदी पर प्रकाश राज ने साधा निशाना
इतना ही नहीं, प्रकाश राज अपने तीखे शब्दों में आगे कहते हैं, ‘कहां तक खोद के जाऊं, औरंगजेब, जाएंगे? आज एक मस्जिद को खोदो तो मंदिर मिलेगा। मंदिर को खोदो तो बुद्ध मिल सकता है। कहां तक खोद के जाएंगे भई? टीपू सुल्तान से मेरा क्या लेना-देना, औरंगजेब से मेरा क्या लेना-देना? मेरे सवाल से समस्या है या फिर मैं सवाल कर रहा हूं इससे समस्या है?’ इसके साथ ही प्रकाश राज ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ‘अभी आपके मोदी जी बोलते हैं, पकिस्तान जाकर बिरयानी खाते हैं ना।’
नॉर्थ vs साउथ की बहस पर क्या बोले प्रकाश राज?
इसके साथ ही प्रकाश राज ने नॉर्थ vs साउथ की बहस पर भी रिएक्शन दिया और कहा, ‘मैं हिंदी बोल रहा हूं क्योंकि मुझे जरूरत है। लेकिन, आप इसे (हिंदी) थोप क्यों रहे हो? आप इसलिए हिंदी बोलते हैं क्योंकि आपको हिंदी आती है लेकिन मुझे हिंदी बोलने के लिए आप मजबूर कर रहे हैं। क्योंकि आपको सिर्फ हिंदी ही आती है। बिहार, गुजरात या नॉर्थ के राज्यों में तीन भाषा नीति है क्या? सिर्फ साउथ के राज्यो के लिए ही तीन भाषा नीति क्यों? आप इस पर ध्यान क्यों नहीं देते कि स्कूल में शौचालय नहीं हैं। शिक्षक नहीं हैं, रोज का खाना नहीं है।’