बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई पर देशभर में विरोध हो रहा है। फिल्म एक्टर प्रकाश राज भी बिलकिस बानो को दिलाने के लिए मैसूर में हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। जिसकी तस्वीरें उन्होंने ट्विटर पर शेयर की हैं। कैप्शन में प्रकाश राज ने जस्टिस फॉर बिलकिस बानो भी लिखा है। एक्टर के ट्वीट पर तमाम यूजर्स उनकी खिंचाई कर रहे हैं।
प्रकाश राज ने कुल चार तस्वीरें शेयर की हैं, पहली में एक पोस्टर है जिसमें लिखा है-जस्टिस फॉर हर इज जस्टिस फॉर मी। (उसको न्याय मिलना मतलब मुझे न्याय मिल गया।) बाकी तस्वीरों में प्रकाश राज कई लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन करने बैठे हैं। अब इन तस्वीरों को देख यूजर्स भड़क रहे हैं और रेप पीड़ित हिंदू लड़कियों का जिक्र कर सवाल कर रहे हैं।
झारखंड की अंकिता जिसे पड़ोसी ने जिंदा जला दिया का जिक्र करते हुए तमाम लोगों ने कहा कि बिल्किस की तरह ये भी देश की बेटी है,नारी है। इसके हक के लिए भी आवाज उठा देतेस मगर अफसोस तुम्हारे एजंडे को ये सूट नहीं करेगा। एक यूजर ने अंकिता का जिक्र करते हुए लिखा,”इस मुद्दे पर प्रदर्शन कब करोगे मिस्टर रियल लाइफ और रील लाइफ विलेन।” वहीं नागेंद्र नाम के यूजर ने लिखा,”बिलकिस का रेप केस बाकी रेप केस से अलग है।”
आपको बता दें कि बिलकिस बानो मामले में गुजरात (Gujarat) सरकार द्वारा 11 दोषियों को रिहा कर दिया गया है। इसके विरोध में देशभर में लोग विरोध कर रहे हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की महिला कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया।
एनसीपी की ठाणे-पालघर इकाई की महिला कार्यकर्ताओं ने शिवाजी स्क्वायर पर प्रदर्शन किया और केंद्र व गुजरात सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि दोषियों की रिहाई उस वक्त की गई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के भाषण में महिलाओं को सशक्त बनाने और सम्मान करने की बात कर रहे थे।
बता दें कि अपराधियों की रिहाई पर तमाम लोगों ने सवाल उठाए हैं। दरअसल रिहाई के अलावा जिस तरह अपराधियों का सम्मान किया गया, वो बड़ा मुद्दा बना हुआ है। रिहाई पर उनके गले में माला डालकर उनका स्वागत किया गया। इसी बीच गोधरा से बीजेपी विधायक सी.के. राउलजी ने भी कहा कि बिलकिस बानो केस में रिहा हुए सभी 11 लोग ब्राह्मण थे। ब्राह्मणों के संस्कार बहुत अच्छे होते हैं।