अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बनाया गया है। जिसमें न केवल सीएम योगी की प्रतिमा लगाई गई है, बल्कि लोग उनकी पूजा भी करते हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर मिले जुले रिएक्शन मिल रहे हैं। फिल्म एक्टर प्रकाश राज ने भी योगी के मंदिर को लेकर ट्वीट किया है और चुटकी लेते हुए सवाल पूछा है।

प्रकाश राज ने ट्विटर पर एएनआई की सीएम योगी के मंदिर वाली खबर को शेयर करते हुए लिखा,” इस मंदिर में प्रसाद में क्या मिलेगा। #सिर्फ पूछ रहा हूं।”प्रकाश राज के यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा,”लाठी और बुलडोजर।”अन्य यूजर ने लिखा,”तुमने खाना है प्रसाद।”

आपको बता दें कि अयोध्या के प्रभाकर मौर्या नाम के एक यूट्यूबर ने सीएम ये मंदिर बनवाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो उसने प्रण लिया था कि वो रामभूमि पर श्रीराम मंदिर बनवाने वाले का मंदिर बनवाएगा।

अब जब ऐसा हुआ तो उसने खुद मुख्यमंत्री योगी का मंदिर बनवाया है। इस मंदिर सीएम योगी की बड़ी सी प्रतिमा लगी है, जिसमें उन्हें राम अवतार में दिखाया गया है। उनके सिर के पीछे चक्र और कंधे पर धनुष भी है। इस मंदिर में बकायता योगी की पूजा अर्चना होती है। लोग आकर उनकी आरती करते हैं।

गौरतलब है कि बनवाने वाले प्रभाकर उनके बहुत बड़े भक्त हैं। वो योगी के लिए 500 गाने भी गा चुके हैं। प्रभाकर की मानें तो योगी उनके लिए राम और कृष्ण का अवतार हैं और किसी भगवान से कम नहीं हैं।

आपको बता दें कि प्रकाश राज बीजेपी पर किसी न किसी मुद्दे को लेकर हमलावर रहते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के कुनो नेशलन पार्क में नामीबिया से लाए गए चीते छोड़े। इस दौरान उन्होंने कई तस्वीरें भी ली। पीएम मोदी की चीतों की फोटो खींचते हुए कई तस्वीरें वायरल हुईं, जिन्हें लेकर प्रकाश राज ने चुटकी ली। उन्होंने उन फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि चीता सोच रहा होगा कि ये मेरी तस्वीर खींच रहे हैं या खुद की खिंचवा रहे हैं।