भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार आम्रपाली दुबे अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। इंटरनेट पर उनका गाना आते ही वायरल हो जाता है। आम्रपाली ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्में दी हैं। जल्द ही फिल्म ‘लव विवाह डॉट कॉम’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ भोजपुरी के चॉकलेटी बॉय कहे जाने वाले एक्टर प्रदीप पांडे उर्फ चिंटू नजर आने वाले हैं। बंगाली आइटम सॉन्ग से धमाल मचाने वाली यह जोड़ी एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है।

इस फिल्म के कई पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं। फिल्म के पोस्टर्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। और अब आम्रपाली और प्रदीप के फैंस फिल्म के रिलीज का इंजतार कर रहे हैं। इसी बीच प्रदीप पांडे ने आम्रपाली के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है।

प्रदीप पांडे ने शेयर की तस्वीर: तस्वीर में आम्रपाली दुबे और प्रदीप पांडे एक दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, यह तस्वीर फिल्म ‘लव विवाह डॉट कॉम’ का एक पोस्टर है। जिसमें दोनों कलाकार एक क्लासरूम में सफेद एप्रन पहने नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर कर अभिनेता ने लिखा कि,’लव विवाह डॉट कॉम…इस प्यार को महसूस करिए 13 मई को अपने नजदीकी थिएटर में। आप सभी को प्यार।’

रघुराज कर रहे हैं फिल्म का निर्देशन: अभिनेता प्रदीप पांडे द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। दरअसल, यह पहली बार है जब चिंटू और आम्रपाली एक साथ एक बड़े पर्दे पर मुख्य किरदार में दिखाई देने वाले हैं। ‘लव विवाह डॉट कॉम’का निर्देशन अनंजय रघुराज कर रहे हैं। रघुराज इससे पहले ‘पटना से पाकिस्तान’और ‘मेहंदी लगा के रखना’जैसी सफल फिल्में भी दे चुके हैं।

काजल राघवानी का आइटम नंबर: आपको बता दें आम्रपाली की इस फिल्म में सुपरहिट अभिनेत्री काजल राघवानी अपने आइटम नंबर ‘लाल लहंगा’ पर आपनी अदाओं से जलवा बिखेरने वाली हैं। आपको बता दें ‘लव विवाह डॉट कॉम’ लव एक्शन और तकरार से भरपूर है। ट्रेलर में आम्रपाली और प्रदीप उर्फ चिंटू को मेडिकल की पढ़ाई करते हुए दिखाया गया है। जहां चिंटू एक सीधे साधे किरदार में हैं तो वहीं आम्रपाली एक निडर और दबंग अंदाज में नजर आएंगी।