प्रभास की फैन फॉलोइंग का नजारा तब देखने को मिला, जब फैंस उनकी फिल्म ‘द राजा साब’ की स्क्रीनिंग पर मगरमच्छ लेकर पहुंचे। इसका वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, जिसे देख हर कोई हैरान है। फैंस ने प्रभास की फिल्म का एक सीन क्रिएट करने की कोशिश की थी, लेकिन इससे थिएटर में अफरा तफरी मच गई। हालांकि ये मगरमच्छ असली नहीं थे, लेकिन थिएटर में बैठे दर्शक पहली नजर में इन्हें देखकर डर गए। आइये पूरा मामला जानते हैं।

‘द राजा साब’ के ट्रेलर में दिखाया गया था कि प्रभास एक बड़ा मगरमच्छ को उठाकर लड़ाई लड़ रहे हैं। उनके फैंस ने प्रीमियर के दौरान सिनेमाघरों में इसे दोहराने की कोशिश की और नकली मगरमच्छ लेकर थिएटर पहुंच गए। ‘द राजा साब’ 9 जनवरी को दुनिया भर में रिलीज हो चुकी है। दर्शकों में उत्साह जगाने के लिए, एक दिन पहले भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष फैन स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी। खचाखच भरे सिनेमाघरों के फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं, जिसमें कुछ लोग नकली मगरमच्छों को अपने सिर के ऊपर उठाकर हॉल में घुसते दिख रहे हैं। शुरुआत में तो देखने वालों को लगा कि वे असली हैं, लेकिन जब उन्हें पता चला कि वे सिर्फ नकली मगरमच्छ हैं, तो लोग हंस पड़े।

वीडियो पर रिएक्शन

एक्स पर इस वीडियो को वायरल किया जा रहा है और देखने वाले अलग-अलग रिएक्शन भी दे रहे हैं। दरअसल ये प्रभास की फिल्म का दमदार सीन है, जिससे फैंस ने दोहराने की कोशिश की है। वीडियो को देख प्रभास के फैंस काफी खुश हैं और अपने पसंदीदा स्टार की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

यह भी पढ़ें: The Raja Saab Box Office Collection Day 1: पहले दिन करोड़ों में कमाएगी प्रभास की फिल्म, वर्ल्डवाइड भी बजेगा डंका

कैसा होगा फिल्म का बॉक्स ऑफस कलेक्शन

सोशल मीडिया पर ‘द राजा साब’ को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। हालांकि शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक इसकी ओपनिंग 4 से 5 करोड़ रुपये के साथ हो सकती है। वहीं इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की मानें तो अब तक फिल्म ने 8.26 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ये फिल्म भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अच्छा बिजनेस कर सकती है।

यह भी पढ़ें: The Raja Saab review: प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ हुई रिलीज़, यहां पढ़ें पब्लिक रिएक्शन

फिल्म ‘द राजा साब’ में प्रभास के साथ-साथ संजय दत्त, बोमेन ईरानी समेत अन्य एक्टर्स भी हैं। यह एक फैंटेसी-हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें डर, हंसी और पारिवारिक भावनाओं का मिश्रण देखने को मिलता है। इसे मारुति ने लिखा और निर्देशित किया है। ये एक पैन इंडिया फिल्म है, जो दुनियाभर में रिलीज हुई है।