अभिनेत्री पूनम ढिल्लों ने बहुत छोटी उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने 15 साल की उम्र में अमिताभ, संजीव कुमार, हेमा मालिनी अभिनीत फिल्म ‘त्रिशूल’ में पहली बार काम किया था। लेकिन पूनम फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थीं। उन्होंने सोचा था कि बस एक दो फिल्में करके वो वापस पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ लौट जाएंगी। वो पढ़ाई में बहुत अच्छी थीं और सेट पर भी किताबों में डूबी रहती थीं। उन्हें किताबों में डूबा देख संजय दत्त और पद्मिनी कोल्हापुरी खूब तंग किया करते थे। इस किस्से का जिक्र पद्मिनी ने The Kapil Sharma Show पर पूनम के साथ मिलकर किया था।
कपिल शर्मा शो पर पद्मिनी कोल्हापुरी के साथ पूनम ढिल्लों आईं थीं। कपिल ने पूनम से सवाल किया था, ‘मैंने सुना है पूनम जी कि जब शॉट देकर सेट पर होती थीं, वहां भी किताबें पढ़ती थीं।’ इससे पहले कि पूनम जवाब देतीं, पद्मिनी ने कहा था, ‘मुझसे पूछिए, ये मैडम कोने में बैठकर अपनी किताब खोलकर पढ़ती थीं और संजू और मैं मतलब संजय दत्त.. हम ऐसे दूर से इनको देखकर हा हा हा हंसते थे।’
पूनम ने बताया था कि दोनों मिलकर उन्हें तंग किया करते थे, पढ़ने नहीं देते थे। उन्होंने बताया कि एक बार वो और पद्मिनी राज कपूर की अलग-अलग फिल्मों के लिए मैसूर गए थे। वहां पद्मिनी की हरकतों से परेशान होकर उन्होंने कहा कि कितनी बदतमीज लड़की है ये।
पूनम ने बताया था, ‘ये प्रेम रोग की शूटिंग कर रही थीं मैसूर में और हम ‘बीवी ओ बीवी’ की। ये राज कपूर के साथ शूट कर रही थीं और मैं राहुल रवेल के साथ। यूनिट साथ में थी राज कपूर फिल्म्स की। ये हर बात पर हंसती थी। जब भी आती मुझे देखकर हंसने लगती थी। मैं कहती थी कि बेकार और बदतमीज लड़की है।’ पद्मिनी ने बताया कि वो ऐसा पूनम को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए करती थीं ताकि वो उनसे बात करके लग जाएं।
पूनम ढिल्लों का मानना है कि वो फिल्मों ने इत्तेफाक से आईं। उन्होंने सारेगामापा लील चैंप्स शो में अपनी पहली फिल्म मिलने की कहानी बताई थी, ‘यश चोपड़ा ने फिल्म त्रिशूल उस वक्त ऑफर की थी जब मैं स्कूल में पढ़ती थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार, शशि कपूर, हेमा मालिनी जैसे बड़े कलाकार थे। यश चोपड़ा एक नया चेहरा चाहते थे और उन्होंने मेरी तस्वीर देखी थी।’
उन्होंने आगे बताया था कि तस्वीर देख यश चोपड़ा उनके माता पिता से मिलने आए और उन्हें इस बात के लिए राजी किया कि उनकी बेटी को वो अपनी फिल्म में लेंगे। पूनम ने फैसला किया था कि इस फिल्म के बाद वो वापस आ जाएंगी और पढ़ाई करेंगी लेकिन वो एक के बाद एक फिल्में करती गईं और बॉलीवुड में ही रह गईं।