Bigg Boss OTT 2: ‘बिग बॉस ओटीटी’ का ये सीजन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। एक्टर-फिल्ममेकर पूजा भट्ट के स्वभाव के सब फैन हो रहे हैं। वह किसी के भी साथ डिप्लोमैटिक तरीके से बात नहीं कर रही हैं और मुहफट होकर सच बोल रही हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया भी इस शो का हिस्सा हैं। जिन्हें कई बार अपनी टूटी शादी के बारे में बात करते देखा गया है। उन्हें पूजा भट्ट ने सलाह दी है कि वह विक्टिम कार्ड न खेंले तो वह आगे तक जा सकती हैं।

सलमान ने भी दी थी नसीहत

आलिया सिद्दीकी ने इस साल की शुरुआत में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर कई गंभीर आरोप लगाये थे। जिन्हें नवाज ने गलत बताया है। अब आलिया को ‘बिग बॉस ओटीटी’ में अक्सर अपनी टूटी हुई शादी और नवाज संग रिश्ते को लेकर बात करते देखा जाता है। वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी आलिया को इस चीज के लिए टोका था। होस्ट सलमान खान ने आलिया से कहा था कि आलिया की पर्सनल लाइफ और वैकेशन के बारे में जानने में किसी को रुचि नहीं है।

पूजा ने कहा- बंद करो विक्टिम कार्ड

पूजा भट्ट जिनका खुद शादी के 11 साल बाद तलाक हो गया था, उन्होंने आलिया को बार-बार अपनी शादी को लेकर बात न करने की सलाह दी है। पूजा ने कहा कि उनका भी तलाक हो चुका है लेकिन वह विक्टिम कार्ड नहीं खेलतीं।

पूजा ने आलिया को कहा,”मैं तुम्हें कहना चाहूंगी कि शादी मेरी भी टूटी है, ढेर सारी औरतों की टूटी है इसके पहले और दुर्भाग्य से आगे भी कई लोगों को इससे गुजरना पड़ेगा। लेकिन लोग विक्टिम कार्ड देखकर थक जाएंगे। अगर तुम विक्टिम कार्ड खेलना बंद कर दो तो तुम जिंदगी में बहुत आगे तक जाओगी।”

घर में इस वक्त दो ग्रुप्स साफ नजर आ रहे हैं। एक जिसमें पूजा भट्ट, सायरस बरूचा, फलक नाज, अविनाश सचदेव, बेबीका धुर्वे और मनीषा रानी हैं। वहीं दूसरा ग्रुप जिसमें आलिया, अभिषेक, जिया सरकार, आकांक्षा पुरी, जद हदीद हैं। हालांकि मनीषा और जद सभी के साथ मिल जुककर रहते हैं, लेकिन बाकी लोगों ने दो हिस्सों में घर को बांटा हुआ है।