रैपर बादशाह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। रैपर आज यानी 30 अक्टूबर को महाराष्ट्र साइबर ऑफिस में नजर आए। वायकॉम 18 नेटवर्क ने फेयरप्ले नाम के एक सट्टेबाजी ऐप पर आईपीएल मैच देखने को बढ़ावा देने के लिए रैपर बादशाह और बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त सहित 40 अन्य कलाकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि रैपर बादशाह एक ऑनलाइन बेटिंग एप के प्रमोशन का हिस्सा रहे थे। इसकी वजह से ही रैपर को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया।

क्या है पूरा मामला

खबरें हैं कि बादशाह ने इस एप को प्रमोट किया था। ऐप का प्रमोशन करने के कारण रैपर सिंगर बादशाह को महाराष्ट्र पुलिस साइबर सेल ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। रिपोर्ट के मुताबिक फेयरप्ले नाम का ऐप IPL दिखा रहा था, जबकि उसके पास इस तरह की स्ट्रीमिंग की कोई परमिशन भी नहीं थी।

जबकि वायाकॉम 18 के पास क्रिकेट मैचों को स्ट्रीम करने के लिए आईपीआर था। मीडिया नेटवर्क ने दावा किया है कि इन सभी 40 कलाकारों ने फेयरप्ले ऐप पर टूर्नामेंट का प्रचार किया था। वायकॉम की शिकायत के बाद महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट ने डिजिटल कॉपीराइटर का मामला फेयरप्ले के खिलाफ दर्ज किया है। आपको बता दें कि फेयरप्ले ऐप महादेव ऐप से जुड़ा है, जिसे सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल द्वारा प्रचारित किया गया है। हालांकि इस मामले में 40 एक्टर और कौन हैं इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

महादेव ऐप से जुड़ा है फेयरप्ले

बता दें कि ईडी वर्तमान में मनी लॉन्ड्रिंग के लिए महादेव बुक ऐप की जांच कर रहा है। इस मामले में रणबीर कपूर, हुमा कुरैशी, कपिल शर्मा और श्रद्धा कपूर सहित कई मशहूर हस्तियों को तलब किया गया था। वहीं संजय दत्त, सुनील शेट्टी और टाइगर श्रॉफ जैसे बॉलीवुड दिग्गजों ने कथित तौर पर इस साल फरवरी में चंद्राकर की शादी में भाग लिया था