उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की काउंटिंग के पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बड़ी धांधली का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि भाजपा के इशारों पर अफसर मतगणना में गड़बड़ी कराने की साजिश कर रहे हैं। बिना सुरक्षा के ईवीएम यहां से वहां लेजाई जा रही हैं। इसे लेकर वाराणसी और बरेली में सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। ईवीएम का ये मुद्दा ट्विटर पर भी गरमाया हुआ है।

बॉलीवुड एक्टर्स से लेकर कई लोग ईवीएम को लेकर ट्वीट कर रहे हैं। इसी बीच शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्विटर पर लिखा,”कल एग्जिट पोल की बकैती आज ईवीएम की डकैती।”

उनके इस ट्वीट का जवाब देते हुए बॉलीवुड एक्ट्रस ऋचा चड्ढा ने एक जिफ मीम शेयर किया है। जिसमें अमित शाह भाषण देते नजर आ रहे हैं। इसी जिफ में नीचे लिखा है, ”आप क्रोनोलोजी समझिए।”

ऋचा चड्ढा के इस जिफ पर यूजर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। भोजपुरी निग्गी नाम की एक यूजर ने लिखा, ”जब आप जीतते हैं तो लोकतंत्र जीतता है। जब आप हार गए तो ईवीएम हैक हो गई थी। संसद में विपक्ष उस अमीर बच्चे की तरह है जो जीरो पे आउट होते ही बल्ला लेकर भाग जाता है।” फहीम हुसैन सय्यद ने लिखा, ”चौकीदार चोर भी है। सावधान इंडिया, ईवीएम की सेटिंग शुरू हो गई है।”

इसके अलावा पुनीत कुमार सिंह नाम के एक पत्रकार ने भी ट्वीट किया है, जिसे ऋचा ने शेयर करते हुए लिखा है दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र। यूजर के इस ट्वीट में बरेली शहर की वो कूड़ा गाड़ी का वीडियो है, जिसके लिए दावा किया जा रहा है कि उसके अंदर कोरे बैलेट पेपर पाए गए हैं। गाड़ी का वीडियो लगाते हुए पुनीत ने लिखा, ”बरेली- नगर निगम की गाड़ी में बैलेट मिलने का मामला, सूचना के बाद डीएम, एसएसपी मौके पर पहुंचे, सैकड़ों सपा कार्यकर्ता कर रहे जमकर नारेबाजी, मतगणना स्थल पर काफी तनाव, फोर्स तैनात।”

इस ट्वीट पर यूजर्स ने जमकर कमेंट्स किए हैं। यूजर कई वीडियो पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जाहिर जाफरी ने ईवीएम से भरी एक गाड़ी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”पाहाड़िया मंडी वाराणसी में भाजपाइयों द्वारा ईवीएम की डकैती।” अरविंद त्यागी ने लिखा,”ड्रामा इतनी जल्दी चालू हो जाएगा ये उम्मीद नहीं थी।”

बिग बॉस वीजे नाम के यूजर ने लिखा, ”समझ में नहीं आता ये इतनी प्राइवेट संजीदा EVM आखिर कूड़े की गाड़ी में कैसे ?????गाड़ी वाले को हिरासत में लो पता चल जाए गा कहां से लाए हैं ? प्रशासन को तुरंत जनता को जवाब देना होगा।”