आरती सक्सेना
लेकिन अफसोस यह कि दोनों ही कोई धमाका नहीं कर पाईं। फिल्म वालों का कहना है इस बार की दिवाली फीकी रही। ‘रामसेतु’और ‘थैंक गाड’ औसत रहीं। अब निर्माता-निर्देशकों का अपनी अगली फिल्मों के प्रदर्शन को लेकर क्या होगा अगला कदम? दोनों ही फिल्मों की औसत कमाई के पीछे क्या है खास वजह? आइए जानते हैं…
इस बार दिवाली पर रिलीज दो फिल्में अक्षय कुमार की रामसेतु और अजय देवगन की थैंक गाड से दर्शकों को ही नहीं, फिल्म निर्माताओं को भी काफी उम्मीदें थीं। रामसेतु फिल्म निर्माण के समय से ही चर्चा में थी। दरअसल यह फिल्म राम और हनुमान पर आधारित है। इसलिए पूरी उम्मीद थी कि यह फिल्म जरूर दिवाली पर धमाका करेगी। दिवाली पर प्रदर्शित रामसेतु ने सिर्फ 15 करोड़ का व्यवसाय किया। अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत की फिल्म थैंक गाड भी दिवाली पर प्रदर्शन के बावजूद ज्यादा प्रभाव नहीं जमा पाई। इस फिल्म ने भी दिवाली पर सिर्फ आठ करोड़ की कमाई की।
ऐसे में पिछला कीर्तिमान देखें तो 2021 में अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी ने (जो दिवाली पर आई थी) 26 करोड़ का कारोबार कर लिया था। इस हिसाब से कहना गलत ना होगा कि इस बार फिल्म उद्योग वालों की दिवाली बेहद फीकी रही। इतना ही नहीं दिवाली के आस पास प्रदर्शित बाकी फिल्में भी बाक्स आफिस पर कोई धमाल नही मचा पाईं। इनमें आयुष्मान खुराना की डाक्टर जी, परिणीति चोपड़ा अभिनीत कोड नेम तिरंगा, अमिताभ बच्चन अभिनीत गुड बाय, गट्टू की साइकिल और सैफ अली खान-ऋतिक रोशन अभिनीत विक्रम वेदा भी कोई खास कमाई नहीं कर पाईं।
बहुत पहले से यह धारणा बनी हुई है कि दिवाली पर अगर फिल्म आएगी तो वह जरूर कमाएगी।दिवाली पर फिल्म रिलीज करने के पीछे और एक कारण यह भी है कि इन दिनों छुट्टी का माहौल होता है। ऐसे समय में ज्यादा से ज्यादा दर्शक थियेटरों में फिल्म देखने जाते हैं । इसी कारण सलमान खान ने अपनी फिल्म टाइगर 3 के लिए 2023 में दिवाली की तारीख प्रदर्शन के लिए बुक कर ली है। कई निर्माता अपनी फिल्में अगली दिवाली पर रिलीज करने को लेकर अभी से जुटे हुए हैं।
हालांकि इससे पहले भी कई फिल्में दिवाली पर आईं और बुरी तरह से पिटीं। दिवाली पर 2006 में रिलीज सलमान खान अक्षय कुमार की फिल्म जानेमन, 2007 में रिलीज सांवरिया, 2009 में प्रदर्शित अक्षय कुमार की ब्लू , 2010 में ऐश्वर्या राय और अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म एक्शन रिप्ले, 2018 में प्रदर्शित आमिर खान की फिल्म ठग्स आफ हिंदुस्तान, मैं और मिसेस खन्ना आदि फिल्में दिवाली पर ही रिलीज की गईं थी लेकिन औंधे मुंह गिर गई थीं।
