लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चाह रही हैं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाता पोलिंग बूथ जाएं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड के कई सितारों को ट्विटर पर टैग कर अपने मतदान का इस्तेमाल करने की अपील की है। पीएम मोदी के ट्वीट के जवाब में सुपरस्टार अक्षय कुमार ने ‘सुपरहिट प्रेमकथा’ का जिक्र किया है। इसके साथ ही करण जौहर ने भी दिलचस्प जवाब दिया है।

पीएम मोदी ने अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर को टैग करते हुए लिखा- ‘एक वोट में बहुत ताकत होती है, इसके बारे में हमें ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की आवश्यकता है।’ जवाब में अक्षय कुमार ने लिखा- ‘आपने सही कहा नरेंद्र मोदी जी। लोकतंत्र की असली पहचान चुनावी प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी भी शामिल है। वोटिंग एक सुपरहिट प्रेम कथा है हमारे राष्ट्र और वोटर्स के बीच।’ वहीं करण जौहर ने पीएम मोदी के जवाब में लिखा- ‘माननीय प्रधानमंत्री जी। हम लोगों के बीच मतदाता जागरूकता पैदा करने के लिए समर्पित हैं और हम ठोस और लोकतांत्रिक भारत के लिए मतदान की शक्ति में संचार करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। जय हिंद।’

नरेंद्र मोदी ने सलमान खान और आमिर खान को भी टैग कर लोगों के बीच मतदान के लिए जागरूक करने की अपील की है। पीएम मोदी के जवाब में आमिर खान ने लिखा- ‘एकदम सही कहा सर। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नागरिक होने के नाते हमें इसमें शामिल होना चाहिए। आओ अपनी जिम्मेदारी निभाएं और अपने मतदान का इस्तेमाल कर अपनी आवाज को बुलंद करें।’ बता दें कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड के कई सितारों ने मुलाकात की थी। इस खास मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)