Ayodhya Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को किया जाना है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब कुछ ही दिन बचे हैं। देशभर का माहौल पहले ही राममय हो गया है। इस ऐतिहासिक पल को ना केवल लोगों को बल्कि देश के बड़े लोगों को भी बेसब्री से है। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में पीएम मोदी समेत कई बड़े सेलिब्रिटीज भी पहुंचने वाले हैं। इसी बीच पीएम मोदी रामलला पर गाए गाने को सुन मंत्रमुग्ध हो गए हैं। उन्होंने जुबिन नौटियाल और पावल देव की मखमली आवाज और इस भजन की जमकर तारीफ की है। गाने को बोल ‘मेरे घर राम आए…’ हैं। इस गाने को आजकल खूब सुना जा रहा है और ये इंटरनेट पर छाया हुआ है। गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स (ट्विटर) पर गाने का वीडियो शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही वो इसकी तारीफ करते नहीं थके। पीएम ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है…।’ लोगों ने सोशल मीडिया पर जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। कुछ लोगों ने ट्विटर पर अयोध्या के राम मंदिर का वीडियो शेयर कर गाने के बोल लिखे हैं। इससे एक बात तो साफ जाहिर है कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से हर कोई बेहद ही खुशी है। इसे लोग दिवाली की तरह ही सेलिब्रेट करने वाले हैं।

कब रिलीज हुआ जुबिन नौटयाल का गाना

आपको बता दें कि जुबिन नौटियाल और पायल देव का गाना ‘मेरे घर राम आए हैं’ को पिछले साल यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इसे टी-सीरीज से रिलीज किया गया था। गाना इन दिनों सोशल मीडिया का ट्रेडिंग सॉन्ग बन गया है। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर के उद्घाटन के उत्साह के बीच ये गाना एक बार फिर से ट्रेंड करने लगा। वीडियो पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं। करोड़ों रील्स बनाए जा चुके हैं।

गौरतलब है कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को किया जाना है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी और बड़े नेताओं के साथ बॉलीवुड और दूसरे क्षेत्रों से भी तमाम सेलेब्रिटी शिरकत करने वाले हैं। भारत के लिए ये ऐतिहासिक दिनों में से एक होने वाला है। अयोध्या में इस इवेंट की तैयारियां पूरे जोरों पर है।