Akshay Kumar Interview With PM Narendra Modi: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार द्वारा लिया गया पीएम नरेंद्र मोदी का ‘गैर राजनीतिक इंटरव्यू’ काफी चर्चा में है। सोशल मीडिया पर भी यह इंटरव्यू काफी वायरल हुआ। इस दौरान इसको लेकर प्रशंसाओं और आलोचनाओं का दौर भी जारी रहा। वहीं अब इससे जुड़ी एक खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री मोदी के इंटरव्यू के लिए अक्षय कुमार के साथ आमिर और सलमान खान के नाम पर भी विचार किया गया था। लेकिन दोनों अभिनेताओं की वैसी देशभक्त की छवि नहीं है जो प्रधानमंत्री के साथ मैच कर पाए। बकौल रेडिफ डॉट कॉम- अक्षय कुमार की राष्ट्रवादी छवि होने के कारण पीएम के इंटरव्यू के लिए ज्यादा फिट पाए गए। वहीं प्रधानमंत्री की भी पहली पसंद अक्षय कुमार ही थे क्योंकि जनता के हीरो के तौर पर वह ज्यादा खरा उतरतें हैं। साथ ही प्रधानमंत्री खुद भी चाहते थे कि अक्षय कुमार ही इंटरव्यू करें।

बता दें कि इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से क्या पूछा जाए इसके लिए उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों से लेकर घर के अन्य सदस्यों, कर्मचारियों से सवाल किया, कि अगर आप प्रधानमंत्री से मिलते हैं तो क्या पूछना चाहेंगें? लोगों ने इस पर जो अपने जवाब बताए थे उसी के आधार पर अक्षय ने अपने सवाल तैयार किए थे। उनमें से ज्यादातर लोगों ने कहा था कि सहजता ज्याद होनी चाहिए। वहीं बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने इंटरव्यू को लेकर कहा था, ‘अक्षय ने काफी अच्छे तरीके से होमवर्क किया था। ऐसे सवाल पूछे जिनसे हमारे प्रधानमंत्री वार्म और मानवीय दिखे। हमारे फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत गर्व की बात है कि हममें से किसी एक को इंटरव्यू के लिए चुना गया।’ साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा ने ये भी कहा था, ‘पीएम मोदी कंडेक्टेड, स्क्रिप्टेड और रिहर्सल किया हुआ इंटरव्यू देते हैं।’

(और ETENRTAINMENT NEWS पढ़ें)