PM Narendra Modi Box Office Collection Day 5: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक दर्शकों को काफी इंप्रेस कर रही है। तो वहीं विवेक ओबेरॉय की अदाकारी भी इस फिल्म में पसंद की जा रही है। बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ ने अब तक 11 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। बताते चलें ओपनिंग डे पर फिल्म ने कमाए थे- 2.88 करोड़ रुपए। शनिवार को फिल्म ने 3.76 करोड़ रुपए कमाए। रविवार को फिल्म की कमाई का आंकड़ा रहा 5.12 करोड़ रुपए। सोमवार को फिल्म ने 2 करोड़ रुपए कमाए हैं। तो वहीं मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन रहा- 1.70 करोड़ रुपए। ऐसे में फिल्म ने अब तक 13.15 करोड़ रुपए कमाए हैं।
बता दें, फिल्म पीएम मोदी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमत है। फिल्म की कहानी इमोशन्स से भरपूर है। फिल्म में पीएम मोदी से जुड़ी छोटी से छोटी बातों को भी उजागर किया गया है। फिल्म में मोदी के बचपन से लेकर जवानी तक के किस्से दिखाए गए हैं। तो वहीं उन्होंने राजनीति में कैसे एंट्री पाई इस में भी दिखाया गया है।
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि ये फिल्म अभी काफी ट्रेंड कर रही है। वीकेंड पर फिर से फिल्म को देखनेके लिए दर्शक उमड़ पड़ सकते हैं। ऐसे में दूसरे हफ्ते में फिल्म कितने करोड़ बटोरती है यह जानना काफी दिलचस्प है। इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर आने के लिए काफी संघर्ष किया है।
इस फिल्म को पहले 5 अप्रैल को रिलीज किया जाना था। लेकिन बाद में इस फिल्म की डेट को आगे बढ़ा दिया गया। फिर 11 अप्रैल को नरेंद्र मोदी की बायोपिक को रिलीज करने का फैसला लिया गया। लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 के चलते फिल्म की इस तारीख को भी कैंसल करना पड़ा। ऐसे में अब जाकर फिल्म रिलीज हुई।
