15 सितंबर यानी आज का दिन इंजीनियर्स के लिए खास है, क्योंकि आज के दिन को हर साल इंजीनियर्स डे के रूप में मनाया जाता है। इस मौके प्रधानमंत्री ने अपने देश के इंजीनियरों को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने और बुनियादी ढांचे में वृद्धि करने की बात कही है। जिसपर फिल्म एक्टर प्रकाश राज ने तंज कसा है।

पीएम के बयाव एक्टर का तंज
दरअसल, पीएम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”सभी इंजीनियरों को Engineers Day की बधाई। हमारा देश धन्य है कि हमारे पास कुशल और प्रतिभाशाली इंजीनियर हैं, जो राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहे हैं। हमारी सरकार और इंजीनियरिंग कॉलेजों के निर्माण सहित इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए बुनियादी ढांचे के विकास पर काम कर रही है।”

इस ट्वीट पर अभिनेता प्रकाश राज ने लिखा,”तब तक चाय-पकौड़ा बेच कर काम चलाते रहें।” एक्टर का ये तंज तमाम यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने प्रकाश राज की खिंचाई करनी शुरू कर दी।

प्रशांत साई ने रिप्लाई में लिखा,”अगर ट्विटर में नापसंद करने का बटन होता, तो आपके ट्वीट पर यही जवाब सबसे ऊपर होता।” एक यूजर ने लिखा,”आप मोदी के खिलाफ नफरत फैलाने का कोई मौका नहीं चूकते। अगले चुनाव के लिए कुछ नया एजेंडा लाने की कोशिश करें। बस कह रहा हूं।” दिलीप गोपीनाथ ने लिखा,”आप भी थोड़ा चाय-पकौड़ा लीजिए न, सर्दियों में अच्छा लगा है।”

इस मुद्दे को लेकर भी कर चुके बीजेपी पर वार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व डेयरी सम्मेलन के उद्घाटन और बीजेपी द्वारा बने विज्ञापन को लेकर भी प्रकाश राज ने निशाना साधा था। बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर विज्ञापन को शेयर किया था, जिसमें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के डेयरी क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने की बात दिखाई गई। प्रकाश राज ने इस विज्ञापन पर भी नफरत फैलाने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि बीजेपी ऐसा दिखाकर नफरत का दोहन कर रही है।