Akshay Kumar and Twinkle Khanna: अक्षय कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लेने के कारण सुर्खियों में हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने अक्षय कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना को लेकर भी बात की। व्यंग्यात्मक तरीके से पीएम मोदी ने ट्विंकल खन्ना के ट्विटर अकाउंट को लेकर निशाना साधा। अब पीएम मोदी की बात पर ट्विंकल खन्ना ने भी अपना रिएक्शन दिया है। ट्विंकल ने ट्वीट कर अपनी बात सामने रखी है।

दरअसल अक्षय से पीएम मोदी ने कहा, ”मैं आपके और ट्विंकल खन्ना के ट्विटर अकाउंट पर नजर रखता हूं। मुझे कभी-कभी लगता है कि ट्विटर पर वह मेरे खिलाफ गुस्सा निकालती हैं। उसके कारण आपके पारिवारिक जीवन में काफी शांति रहती होगी।” पीएम मोदी ने आगे कहा, ”क्योंकि ट्विंकल का पूरा गुस्सा मुझ पर ही निकल जाता है। इसलिए आपको बेहद सुकुन और आराम रहता होगा। मैं इस तरह से आपके काम आया हूं, खास तौर पर ट्विंकल जी के लिए।”

अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात के जवाब में ट्विंकल ने लिखा- इस चीज को सकारात्मक तरीके से देखती हूं। प्रधानमंत्री को न केवल मेरी मौजूदगी की जानकारी है, बल्कि मेरे काम को भी पढ़ते हैं।

ट्विंकल के इस ट्वीट पर लोग अपना रिएक्शन भी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- कभी-कभी का तो पता नहीं, लेकिन आज अक्षय कुमार के घर पर इमरजेंसी लग गई होगी। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- शानदार जवाब। बता दें कि ट्विंकल खन्ना बीते काफी वक्त से लाइमलाइट से दूर हैं, हालांकि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सामाजिक से लेकर राजनीतिक मुद्दों तक में ट्विंकल खन्ना अपनी बात बेबाकी से रखती हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)