19 मई को नई दिल्ली के प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना का उद्धाटन करने पहुंचे पीएम मोदी का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी जब कॉरिडोर का निरीक्षण कर रहे थे तो उन्हें कुछ कचरा और पानी की एक खाली बोतल दिखाई दी। उन्होंने उसे उठाकर कूड़ेदान में डाल दिया। इस पर कुछ लोग तंज कस रहे हैं।
फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने लिखा कि “मेरा प्रणाम पहुंचे। आने वाली नस्लें शायद मुश्किल से ही विश्वास करेंगी कि हाड़-मांस से बना हुआ कोई ऐसा व्यक्ति भी धरती पर चलता-फिरता था। आइंस्टाइन बाबा की दूरदर्शिता को शत शत नमन।” पत्रकार अजित अंजुम ने लिखा कि “आसपास कोई होता क्यों नहीं है ? अकेले अकेले ये सब क्यों करते हैं सर?”
गायक विशाल ददलानी ने लिखा कि “बहुत खूब! इसके बाद, उन्हें टिकटोक वीडियो में बनाना चाहिए, जिसमें एक प्रेमिका जहर वाला पानी पीने और मरने का नाटक करती है, फिर वह अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ घूमते हुए जहर मुंह से निकाल देती है।” कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा कि “कैमरों के लिए अपने जीवन के प्रत्येक क्षण को व्यवस्थित करना कठिन होना चाहिए।”
मंजुल नाम के यूजर ने लिखा कि “यह तो इतना ज्यादा हो गया है कि आइडियाज रिपीट करने पड़ रहे हैं। या फिर स्वच्छतावीर स्कीम लांच होने वाली है। देखिए दिल्ली में प्रधानमंत्री जी बिना किसी सुरक्षा के, कूड़ा बीनते, कैसे मजे से घूमते हैं। बस विपक्ष शासित राज्यों से ही ‘ज़िंदा वापस आ पाना’ एक उपलब्धि हो जाता है।” भाजपा नेता बिर्जेद्र गुप्ता ने लिखा कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान को लेकर एक मिसाल पेश की है।’
पंकज जैन नाम के यूजर ने लिखा कि “लोग कितने बेशर्म हो सकते हैं। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के पीएम कूड़ा उठा रहे हैं और आदमी खुद की मदद करने या खुद को चुनने के बजाय उसे जाने दे रहा है। इसके अलावा, वह इसका वीडियो भी बना रहा है? किसलिए ? रील के लिए? लाइक/फॉलोअर्स के लिए?” राणा यशवंत ने लिखा कि देखने का अपना-अपना नजरिया है। प्रधानमंत्री किसी भी कारण से सड़क से कूड़ा हटाते दिखते हैं तो आम आदमी में सफाई को लेकर एक मैसेज जाता है। एक अच्छे संदेश के लिए अगर आपको यह विज्ञापन लगता है तो वही मान लीजिए, मंशा तो समझिए। विरोध का मतलब ये थोड़े है कि बुद्धि पर भी पर्दा डाल लेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सफाई अभियान की शुरुआत की थी। अब एक बार फिर पीएम मोदी ने अपने सामने पड़े कचरे को कूड़ेदान में डालकर स्वच्छता का एक संदेश दिया है। हालांकि कुछ लोग पीएम मोदी के इस वीडियो पर सवाल उठाते हुए तंज कस रहे हैं और कुछ पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं।