कुछ दिनों पहले दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। अब इस मामले को लेकर पीएम मोदी ने बात की। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां के अपमान के मुद्दे पर बात करते हुए भावुक हो गए। अब लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने इस पर पीएम मोदी पर तंज कसा है।

नेहा सिंह राठौर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो कह रही हैं कि जब अपनी मां पर बात आई तो रोना आ गया, लेकिन जब आपके कार्यकर्ता विपक्ष की महिलाओं के बारे में अपशब्द कहते हैं तो कोई फर्क नहीं पड़ता। वीडियो के कैप्शन में नेहा ने लिखा है, “जब बात अपनी मां की आती है, तो उनकी आंखें भर आती हैं… लेकिन जब वो खुद दूसरों की मांओं को जर्सी गाय और पचास करोड़ गर्लफ्रेंड कह रहे थे, तो क्या ये मांओं के प्रति सम्मान दिखा रहा था? मणिपुर में दूसरों की मांओं और बहनों को नंगा करके घुमाया गया… तब ये आंसू कहां थे? मतदान में फंसने के डर से रोना-धोना बंद करो।”

वीडियो में नेहा कह रही हैं, “आज अपनी मां की बात आई तो रोना आ रहा है, जब दूसरों की मां को जर्सी गाय और 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड कह रहे थे तो ठहाके कूट रहे थे। मणिपुर में दूसरों की माताओं-बहनों को नंगा करके घुमाया गया तब कहां थे ये आंसू। आपके कार्यकर्ता दूसरों की मां को बार बाला कहते हैं, उनको आपने आजतक कभी नहीं रोका, क्यों नहीं रोका?”

नेहा ने आगे कहा, “आपकी पार्टी के लोग मुझे लाखों में गालियां देते हैं, क्या मेरी मां, मां नहीं है? क्या उसका सम्मान, सम्मान नहीं है? क्या मैं देश की बेटी नहीं हूं? आप प्रधानमंत्री हैं तो क्या आपकी मां का सम्मान, दूसरे देशवासियों की मां से ज्यादा बड़ा हो गया? अरे! ये जो फसल आप आज काट रहे हैं ना इसके बीज आपने ही बोए हैं। दीदी ओ दीदी की हूटिंग परंपरा आपने ही शुरू की थी, ये उसी का नतीजा है। तो रोना-धोना बंद कीजिए और अपना गिरेबान झांकिए…”

यह भी पढ़ें: ‘मैं काम कर रही हूं वो नहीं…’ बिपाशा ही नहीं मृणाल ठाकुर ने अनुष्का शर्मा के लिए भी किया कमेंट? जानें पूरा मामला

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने दिल्ली में संबोधन के बीच कहा है कि मां को गालियां देना सिर्फ मेरी मां का नहीं बल्कि देश की हर मां-बहन-बेटी का अपमान है। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी से छठी मइया और बिहार की माताओं से माफी मांगने की मांग की है। बता दें कि इस मामले में कॉमेडियन राजीव निगम ने भी तंज कसा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…