साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी दमदार एक्टिंग के लिए पहचान जाने वाले अभिनेता प्रकाश राज अकसर सुर्खियों में बने रहते हैं। एक तरफ जहां वह अपने अभिनय के कारण चर्चा बटोरते हैं, वहीं दूसरी ओर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों के प्रति उनके बेबाक अंदाज उन्हें सुर्खियों में ले आते है।
अपने बयानों के चलते प्रकाश राज कई बार मुश्किलों में भी फंस चुके हैं। अब एक बार फिर एक्टर का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अभिनेता ने पीएम मोदी पर उस दौरान मजाक उड़ाया है, जब वह ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान का समापन कर रहे थे।
प्रकाश राज ने क्या लिखा
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कर्तव्य पथ पर ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के तहत देश भर में आयोजित ‘अमृत कलश यात्रा’ के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों से लाई गई मिट्टी को भारत कलश में डालकर तिलक लगाया।
प्रकाश राज ने इसी दौरान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “लाइट्स…कैमरा…एक्शन। कौन है नौटंकी बेवकूफ।” प्रकाश राज के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक्टर को उनके इस पोस्ट के लिए यूजर्स खरी-खोटी सुना रहे हैं।
बता दें कि 12 मार्च 2021 को आजादी के अमृत महोत्सव समारोहों की शुरुआत हुई थी। इस महोत्सव के तहत देश और विदेशों में दो लाख से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों और वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करने के लिए गांव-गांव से मिट्टी जुटाई गई। बाद में इस मिट्टी को अमृत कलशों में लाकर कर्तव्य पथ पर रखे विशाल भारत कलश में डाला गया।
प्रकाश राज वर्कफ्रंट
बता दें कि एक्टर प्रकाश राज के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर ‘सिंघम’ से लेकर ‘वॉन्टेड’ और ‘दबंग’ जैसी हिट फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। बॉलीवुड फिल्मों में उन्हें विलेन की भूमिका में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है