आज, 1 मई से मुंबई वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट यानी कि वेव्स समिट शुरू हो चुका है। इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया और उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और समाज पर उनके प्रभाव के बारे में बात की। इस समिट का उद्देश्य है मीडिया और एंटरटेनमेंट की क्षमता को बढ़ावा देना। संबोधन करते हुए पीएम मोदी ने क्रिएटिव इकोनॉमी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि भारत फिल्म प्रोडक्शन, डिजिटल कंटेंट, म्यूजिक, फैशन और गेमिंग का ग्लोबल हब बन रहा है। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया है। पीएम मोदी ने कहा है कि Waves जल्द ही अपना अवॉर्ड लॉन्च करेगा।
पीएम मोदी ने कहा, “वेव्स का मकसद लोगों को एक साथ लाने का है। साथियों लालकिले से मैंने सबका प्रयास की बात कही, आज मेरा ये विश्वास पक्का हो गया है कि आप सभी का प्रयास आने वाले समय में वेव्स को नई ऊंचाई देगा।”
पीएम मोदी ने इंडस्ट्री के लोगों से अपील की है कि जैसे वेव्स की पहली समिट को सपोर्ट किया है वो आगे भी जारी रखें। पीएम ने कहा, “अभी तो वेव्स में कई तरह की खूबसूरत लहरें आनी बाकी हैं, अभी इसमें वेव्स अवॉर्ड्स भी लॉन्च होने वाले हैं। ये आर्ट और क्रिएटिविटी की दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड होने वाले हैं।”
“वेव्स क्रिएटिव वर्ल्ड में, फिल्म में, म्यूजिक में, एनिमेशन में, गेमिंग में भारत के कोने-कोने में जो टेलेंट है उसे एक प्लेटफॉर्म देगा। दुनिया भी इसे अवश्य सराहेगी। साथियों कंटेंट क्रिएशन में भारत की एक और विशेषता, आपकी बहुत मदद करने वाली है।”
बता दें कि ये इवेंट 1 मई से 4 मई तक चलने वाला है और प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में लगभग 10 घंटे बिताने वाले हैं। वे मीडिया और मनोरंजन जगत के सीईओ और बड़े नामों के साथ एक गोलमेज सम्मेलन का नेतृत्व करेंगे।