पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक कार्यक्रम के जरिए यूट्यूबर्स को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि वह खुद एक यूट्यूबर हैं, और बीते 15 साल से यूट्यूब के जरिए देश और दुनिया से जुड़े हैं। यूट्यूब पर पीएम नरेंद्र मोदी के 1.79 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं।
उन्होंने 26 अक्टूबर 2007 को अपना चैनल बनाया था। मोदी के यूट्यूब चैनल पर 21 हजार से ज्यादा वीडियो अपलोड किए गए हैं। यूट्यूबर्स को संबोधित करते हुए आखिर में पीएम मोदी ने अपने यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने और चैनल की हर अपडेट पाने के लिए बेल आइकन दबाने की अपील की। पीएम मोदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पीएम द्वारा यूट्यूब को सब्सक्राइब करने की अपील पर प्रकाश राज ने प्रतिक्रिया दी है।
प्रकाश राज ने कसा तंज
एक्टर प्रकाश राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अकसर ही प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते नजर आते हैं। अब एक्टर ने एक बार फिर पीएम पर निशाना साधते हुए लिखा कि “मणिपुर में इंटरनेट नहीं है… कैसे सब्सक्राइब करूं।”
बता दें कि मणिपुर में जुलाई से लापता दो छात्रो के शवों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर 25 सितंबर को वायरल हो गई। जिसके बाद इंफाल स्थित स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों ने विरोध रैलियां निकालीं। इस पर काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें 30 से अधिक छात्र घायल हो गए। इस वजह से राज्य में एक बार फिर तनाव बढ़ गया। जिसके बाद राज्य में पांच दिनों के लिए इंटरनेट सर्विस सस्पेंड कर दी गई। जानकारी के मुताबिक हाल ही में पांच महीनों के बाद राज्य में इंटरनेट सेवा बहाल की गई थी।
राजीव निगम ने भी दी प्रतिक्रिया
वहीं पीएम का वीडियो शेयर करते हुए कॉमेडियन राजीव निगम ने लिखा कि “नया यूट्यूबर मार्केट में आया है भाइयों बहनों सब्सक्राइब करो।” राजीव निगम का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
राजीव निगम के ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘अब तो लोगों का यूट्यूब का धंधा भी खत्म।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि लगता है कि ‘2024 के बाद करियर बनाने की सोच रहे हैं।’ एक यूजर ने लिखा ‘क्या मोदी जी का अब मीडिया से भरोसा उठ गया है।’