हाल ही में दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। ऐसा करने वाले मोहम्मद रिज़वी उर्फ राजा नाम के शख्स को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस घटना के बाद एक्स पर कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें बीजेपी नेता भी गाली गलौज करते नजर आ रहे हैं। अब कॉमेडियन राजीव निगम ने भी इस मौके पर ट्वीट करते हुए भाजपा सरकार पर तंज कसा है।

बिहार चुनाव से पहले बीजेपी सरकार पर वोट चोरी करने के आरोप लग रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा था कि चुनाव आयोग की मदद से बीजेपी वोटों की चोरी करती है। अब राजीव निगम ने ट्विटर पर लिखा है, “इनको गाली मत दो वरना बवाल काट देंगे लेकिन वोट चोर बोलने पर इन्हें कोई दिक्कत नहीं हो रही है, कमाल है…।”

इसके अलावा राजीव निगम ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, “कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि अपने आप ही आदमी को भेजकर खुद को ही गाली दिलवाई गई, अब क्या सच है क्या झूठ है, आजकल पता लगाना ही मुश्किल हो गया है। अगर ये सच है तो ये तो गाली देने से भी ज्यादा घटिया काम है।” दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, “खबरदार जो अब किसी ने मोदीजी को गाली दी… ऐसे ही गाली दोगे तो फर्क क्या रह जायेगा?”

यह भी पढ़ें: ‘मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नहीं सूझ रहा’, पवन सिंह की पत्नी का छलका दर्द, बोलीं- लोकसभा चुनाव में अपने साथ लाकर आज…

रवि किशन ने की निंदा तो राजीव निगम बोले- इनको भी काम पर लगा दिया

आपको बता दें कि पीएम मोदी को गाली देने वाली घटना का जिक्र करते हुए रवि किशन ने भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, “स्तरहीनता ही कांग्रेस और राजद की राजनीति की मुख्य पहचान है। बिहार की धरती पर श्री राहुल गांधी और श्री तेजस्वी यादव ने राजनीति को सबसे निम्न स्तर पर पहुंचा दिया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की स्वर्गीय माताजी को अपने कार्यकर्ताओं द्वारा अपमानित कराना उनकी विकृत मानसिकता और हताशा का परिचायक है। ऐसी गिरी हुई सोच को बिहार और देश की जनता कभी क्षमा नहीं करेगी।”

इस ट्वीट को शेयर करते हुए राजीव निगम ने लिखा, “इनको भी काम पे लगा दिया गया है.. लगे रहिए।” राजीव निगम के ट्वीट के लिए तमाम लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है, वहीं कुछ उनका समर्थन भी कर रहे हैं।