Kareena Kapoor, Pinch By Arbaaz Khan: करीना कपूर खान अरबाज खान के चैट शो पिंच बाए अरबाज खान में पहुंची। ऐसे में अरबाज ने एक्ट्रेस को बताया कि सोशल मीडिया पर एक यूजर ने उन्हें आंटी कहा। इस पर करीना कपूर खान ने रिएक्ट किया। दरअसल, करीना अरबाज के चैट शो में गेस्ट के तौर पर पहुंची थीं। इस ऑनलाइन स्ट्रीमिंग चैट शो का फॉर्मेट बाकी चैट शोजे से अलग है। शो में गेस्ट सेलेब्स को बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर ट्रोल्स उनके बारे में क्या-क्या बातें कर रहे हैं और क्या ताना दे रहे हैं।

ऐसे में अरबाज ने करीना को भी बताया कि एक यूजर ने उनके लिए लिखा- ‘आंटी’ । ऐसे में करीना ने कमेंट पड़कर सुनाया- ‘अब तुम आंटी हो टीनएजर की तरह बिहेव मत करो।’ यह पढ़ते ही करीना कपूर चेहरा बनाते हुए रिएक्ट करती देखी गईं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आया है जिसमें शो के फॉर्मेट को दर्शकों से इंट्रोड्यूज कराया गया है। इस प्रोमो में और भी कई सारे सितारे सोशल मीडिया कॉमेंट्स और ट्रोल्स के बारे में बात करते दिखाई दे रहे हैं। यहां देखें करीना का रिएक्शन, इसके अलावा क्या बोलीं करीना देखें:-

इस शो के एपिसोड्स में सोनाक्षी सिन्हा, सनी लियोनी, कपिल शर्मा जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे। एक इंटरव्यू में अरबाज ने बताया कि सनी लियोनी के इंटरव्यू के वक्त एक सवाल के दौरान सनी लियोने रोने लगी थीं। सनी को वह भद्दा कमेंट पढ़कर सुनाया गया था। ऐसे में वह उस कमेंट को सुनकर रोने लगीं। अरबाज ने इस दौरान कहा-‘इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता वह तो पब्लिक डॉमेन में सवाल था। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम यही बताना चाहते हैं कि सोशल मीडिया पर किसी के बारे में किए गए घटिया कमेंट्स से आपको फर्क नहीं पड़ता लेकिन सेलेब्स को बहुत दुख पहुंचता है।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)