दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नया अपडेट सामने आया है। इस केस में आदित्य ठाकर के खिलाफ दायर PIL पर सुनवाई होने वाली है। चीफ जस्टिस बेंच इस मामले में सुनवाई करेगी। इसके साथ ही सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान केस में भी पूछताछ की जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो ये केस चीफ जस्टिस देवेंद्र उपाध्याय और जस्टिस अमित बोरकर की खंडपीठ में होगा।

इस मामले में 31 जुलाई से पहले सुनवाई होनी थी। सीबीआई और राज्य पुलिस को दी गई तारीख से पहले जांच की रिपोर्ट देनी होगी और दोनों मामलों में जांच की जानकारी हाई कोर्ट को देनी होगी। बता दें कि साल 2023 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट एंड हाई कोर्ट एंड लिटिगेंट्स एसोसिएशन ने अध्यक्ष राशिद खान पठान के जरिए ये याचिका दायर की थी। जिसके बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडनवीस एक्शन में आए और तुरंत इस मामले की जांच में तेजी देखी गई।

फडणवीस  ने एसआईटी (SIT) का गठन किया और इस मामले में जांच के आदेश दिए। फडणवीस द्वारा गठित एसआईटी की टीम में पुलिस आयुक्त राजीव जैन, डीसीपी अजय बंसल और सीनियर पी.आई. चिमाजी आढाव को शामिल किया गया। पीआई चिमांजी को लेकर सवाल उठाए गए क्योंकि दिशा सालियान की मौत मामले में सबूत होने के बावजूद उन्होंने कोई बात नहीं की थी। उनपर आरोप है कि वह आदित्य ठाकरे को बचाने की कोशिश में हैं।

गौरतलब है कि इस मामले में आदित्य ठाकरे ने जो हलफनामा भरा था वह झूठ था। जसके बाद हाई कोर्ट लिटिगेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष राशिद खान पठान ने उनके और उनके वकील के खिलाफ याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि आदित्य ठाकरे और उनके वकील पर झूठी गवाही के तरत कार्रवाई की जाए।

बता दें कि साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके फ्लैट के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला था। वहीं उनकी मैनेजर दिशा सालियान की मौत भी बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरने से हुई थी। दिशा की मौत 8 जून को देर रात 2 बजे हुई थी और इसके पांच दिन बाद 14 जून को सुशांत अपने घर में मृत पाए गए थे। दोनों ही मौत संदिग्ध थी, लेकिन आज तक इसपर कोई खुलासा नहीं हो पाया है।