‘दीवाने हुए पागल’, ‘धूम’, ‘फिर हेरा फेरी’ और ‘गोलमाल’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं रिमी सेन अपने समय की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक रही हैं। 2000 के दशक में अगर कोई फिल्म आती, तो उस समय मेकर्स सबसे पहले रिमी को ही अपनी फिल्म में लेना ज्यादा पसंद करते थे। आमिर खान के साथ कोका-कोला के विज्ञापनों से लेकर सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने तक, रिमी उस दौर के सबसे फेमस स्टार्स में से एक थीं।
हालांकि, जैसे-जैसे समय आगे बढ़ा रिमी सेन की स्क्रीन पर मौजूदगी कम होती चली गई और आखिर में जाकर वह लाइमलाइट से पूरी तरह दूर हो गईं। यहां तक कि आज एक्ट्रेस मुंबई छोड़ दुबई जाकर रहने लगीं। रिमी वहां रियल एस्टेट एजेंट के रूप में काम करती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, उनके लुक में भी काफी बदलाव आ गया है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं ये अंकल? शाहरुख खान की तस्वीर शेयर कर तुर्की अभिनेत्री ने कसा तंज, जानें क्या है पूरा मामला
रिमी ने बताया दुबई में क्या है खास
बिल्डकैप्स रियल एस्टेट LLC के साथ बात करते हुए रिमी ने बताया कि आखिर दुबई में ऐसा क्या खास है, जो उन्हें भारत में नहीं लगा। अभिनेत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि 80 प्रतिशत लोग मुंबई से दुबई शिफ्ट हो रहे हैं, क्योंकि काफी सारी चीजें हैं दुबई में जो अट्रैक्ट कर रही हैं सबको। सबसे पहले तो यहां कि जो स्टेबल इकॉनमी है, सिक्योरिटी है और फिर एक स्ट्रेटेजिक लोकेशन है। यहां से आप कहीं पर भी ट्रैवल करो आपको आसान पड़ता है।
इसके आगे रिमी ने कहा, “दुबई में लोगों का दिल से स्वागत किया जाता है। यही वजह है कि यहां 95 फीसदी विदेशियों के लिए हैं, जबकि बाकी के लोग अमीरात हैं। यहां मंदिर और मस्जिद दोनों हैं, सभी का ख्याल किया जाता है। दुबई का मकसद लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाना है, यह सब हमें अपने देश में नहीं मिलता, क्योंकि वहां रातों-रात सरकार नीतियां बदलती रहती है। जिससे लोगों की जिंदगी मुश्किल हो रही है। वहां आदमी टैक्स के बोझ तले दबा है, कोई फैसिलिटी नहीं है। भारत अब बिजनेस करने लायक देश नहीं बचा।”
दुबई में रियल एस्टेट मार्केट बेहतर तरीके से क्यों काम करता है, इस बारे में आगे बात करते हुए रिमी ने कहा, “यहां रियल एस्टेट मार्केट आसानी से काम करता है क्योंकि यहां अनुशासन है। आपको सिर्फ एजेंट और एजेंसियों के साथ काम करना होता है। डेवलपर्स अपना काम करते हैं, एजेंसियां अपना काम करती हैं, एक सही सिस्टम बना हुआ है।”
रिमी सेन ने यह भी बताया कि प्रॉपर्टी एजेंटों को कैसे देखा जाता है, इसमें कितना बड़ा अंतर है। उन्होंने कहा कि दुबई में उन्हें फाइनेंशियल कंसल्टेंट के बराबर माना जाता है, जबकि भारत में सोच बहुत अलग है, “भारत में, अगर आप दो महीने की ब्रोकरेज मांगते हैं, तो लोग आपको ऐसे देखते हैं जैसे आपने कोई जुर्म किया हो।”
लगभग दो साल पहले रिमी की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं, जिसके बाद वह सुर्खियों में आईं। इसके बाद बहुत से लोग अटकलें लगने लगे कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है, जिसकी वजह से उन्हें उन्हें पहचानना मुश्किल है। इसके बाद हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में रिमी ने खुद इन अफवाहों पर बात करते हुए साफ किया था कि अगर लोगों को लगता है कि मैंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है और अगर उन्हें यह सही लगता है, तो यह मेरे लिए बहुत अच्छा है। प्लास्टिक सर्जरी करवाए बिना भी लोग बातें कर रहे हैं। मैंने सिर्फ फिलर्स, बोटॉक्स और PRP ट्रीटमेंट करवाया है और कुछ नहीं।”
