बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान हर मुद्दे पर खुल कर अपनी राय रखते हैं। राजनीति, बॉलीवुड, क्रिकेट पर अपनी राय को लेकर KRK चर्चाओं में रहते हैं। इन्हीं वजहों से वह अक्सर ट्रोल भी होते रहते हैं। KRK ने अब क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर ऐसा ट्वीट कर दिया कि लोग भड़क गये।
KRK ने ट्विटर पर लिखा कि “ये ऋषभ पंत खा खाकर इतना मोटा हो गया है कि हर शॉट मारने के बाद पिच पर ही लोट जाता है।” कमाल आर खान के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सैफ अली नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तुमने दिल्ली पर लगा दिया था क्या?’ नितिन जैन ने लिखा कि ‘अपने पैसे का खाता है, आप से मतलब?’
एक यूजर ने लिखा कि ‘भाई सही बोल रहा है, पंत अपने फिटनेस पर अब पहले जैसा ध्यान नहीं दे रहा। मोटा होते जा रहा है।’ प्रणव सिंह कश्यप नाम के यूजर ने लिखा कि ‘AC रूम मे बैठकर ट्विटर पर ज्ञान देने से नहीं होता है। अगर तुम्हें वही मैदान का एक चक्कर दौड़ने के लिए कह दिया जाए तो तुम्हे अपनी मां याद आ जाऐगी।’ ध्रुव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘फिर भी तुम उनके जैसा नहीं बन पाओगे।’
एक अन्य ट्वीट में KRK ने लिखा कि “जितना कश्मीर फाइल्स ने मुसलमानों को बदनाम किया था, KGF2 ने उससे ज्यादा इज्जत दी है। KF ने ₹250Cr का बिजनेस किया है और #KGF ₹1000Cr का बिजनेस करेगा। मतलब विवेक की और भक्तों की सारी मेहनत पर पानी फिर गया!”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: राजीव रंजन ने लिखा कि ‘भाई आप पहले तय कर लो कि अच्छा बोलना है या खराब।’ रोशन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये कब गिरगिट की तरह रंग बदल लें, कोई कह नही सकता। कल तक KGF2 को बकवास फिल्म कह रहे थे और आज धर्म-कर्म पर आ गये।’
पिहू नाम के यूजर ने लिखा ‘मुसलमानों को बदनाम नहीं किया गया था बल्कि जो सच था वही दिखाया गया था।’ अर्जुन सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाई, बदनाम भी वही होता है जिसका नाम होता है, एक बार फिर अपनी बात को सोचो।’ टीना शर्मा ने लिखा कि ‘अरे..अरे… ये फिल्म रिव्यू में धर्म कहां से आ गया?’