Loksabha Chunav 2024 में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। स्मृति ईरानी भी अमेठी से चुनाव हार गई हैं और जो लोग भाजपा के खिलाफ हैं वो जमकर इस बात के मजे ले रहे हैं। इसपर स्मृति ईरानी ने उनकी हार का जश्न मनाने वालों के लिए एक पोस्ट शेयर किया, जिसपर लोगों ने उन्होंने ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी का कहना है कि उनका अहंकार टूटना जरूरी था तो कोई कह रहा है कि उन्हें एक्टिंग लाइन में ही रहना चाहिए था।

स्मृति ने किया पोस्ट

स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर लिखा,”ऐसा ही जीवन है… मेरे जीवन का एक दशक एक गांव से दूसरे गांव तक जाने, जीवन बनाने, आशा और आकांक्षाओं का पोषण करने, बुनियादी ढांचे पर काम करने – सड़कें, नाली, खड़ंजा, बाईपास, मेडिकल कॉलेज और बहुत कुछ बनाने में गया। जो लोग मेरे साथ हार और जीत में खड़े रहे, मैं हमेशा उनकी शुक्रगुजार रहूंगी। जो आज जश्न मना रहे हैं उन्हें बधाई। और जो पूछ रहे हैं, “हाउज द जोश? मैं अब भी कहूंगी- अब भी हाई सर।”

यूजर्स का रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा, “आपके ईशो और घमंड के कारण आप चुनाव हारी हैं।” अंकित मयंक ने लिखा, “आप अपनी हार के लिए अमेठी के लोगों को दोष क्यों दे रही हैं। यह आपका सरासर घमंड  था जिसकी कीमत आपको अमेठी में चुकानी पड़ी। जीवन के लिए सबक – लोगों को कभी कम मत समझो और राहुल गांधी से कभी खिलवाड़ मत करो।” वहीं एक यूजर ने लिखा, “आप तुलसी ही ठीक थी, क्या जरूरत थी नेता बनने की।” ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर ने भी स्मृति ईरानी को नहीं बख्शा है। जुबैर ने कमेंट में लिखा, “आपने अपना ज्यादातर समय लोकल रिपोर्टर और स्ट्रिंगर्स को धमकाने में बिताया है।”

प्रकाश राज ने भाजपा पर कसा तंज

मोहम्मद जुबैर ने ट्विटर पर लिखा, “मोदी अब शिक्षा, विश्वविद्यालय, गरीबी, अर्थव्यवस्था, डिजिटल इंडिया, प्रौद्योगिकी आदि के बारे में बोल रहे हैं। चुनावी रैलियों के दौरान वह मुसलमान, मंगलसूत्र, मुजरा, मटन, मुगल, मछली, मुस्लिम लीग, घुसपेटिया, जियादा बच्चे, लव जिहाद, वोट जिहाद, जमात… में व्यस्त थे।” इसे शेयर करते हुए प्रकाश राज ने लिखा, “आदतें बड़ी मुश्किल से मरती हैं.. कट्टरवादी हमेशा कट्टर होता है।”