आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में बीती रात भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया है। भारत ने इस जीत के साथ ही अब विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है।
विराट कोहली के शतक और मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की खूब तारीफ हो रही है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैंच को सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और रजनीकांत सहित तमाम हस्तियां देखने पहुंची थीं।
सेमीफाइनल में टीम इंडिया की शानदार जीत पर बॉलीवुड के तमाम फिल्मी सितारों ने जमकर खुशी भी जाहिर की है और टीम इंडिया को बधाई दी है। वहीं अमिताभ बच्चन ने भी पूरी टीम को जीत की बधाई दी है, लेकिन सदी के महानायक के इस ट्वीट के बाद लोग उनसे फाइनल न देखने की अपील कर रहे हैं। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है, आपको हम अपने इस आर्टिकल में बताते हैं।
अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट
दरअसल टीम इंडिया की जीत के बाद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘जब मैं नहीं देखता तो हम जीतते हैं!’ बस इसी ट्वीट के बाद एक्टर चर्चा में आ गए हैं। उनके पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। यहां तक की लोग तो उन्हें पनौती तक कह रहे हैं। बिग-बी का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘बच्चन साहब 140 करोड़ देशवासी आपसे बस एक दिन का और बलिदान चाहते हैं। आप का मैच ना देखना भारतीय टीम के लिए लकी साबित होता है। बस एक दिन और…।’
एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘फाइनल भी मत देखना, आपको आपके बाबूजी की कसम।’ रोहित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बच्चन साहब, 19 नवंबर को आंखों पर खीरा रख कर बेसमेंट में सो जाना। जब पटाखो की आवाज आए तभी बाहर आना।’
एक यूजर ने लिखा कि ‘अगर आपने फाइनल देखा तो हम केबीसी नहीं देखेंगे।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘आइए विश्व कप फाइनल के दिन उन्हें किसी सुदूर द्वीप में बंद करने की कुछ व्यवस्था करें।’ अमन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘घर के अंदर रहो, बच्चन साहब।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘प्लीज आप वर्ल्ड कप फाइनल मत देखना।’
अमिताभ बच्चन वर्कफ्रंट
वहीं अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों टीवी के चर्चित क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर रहे हैं। फिल्मों की बात करें तो एक्टर को आखिरी बार टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपत’में नजर आए थे। अब वह जल्द ही प्रभास के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’में देखे जाएंगे।