एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनके खिलाफ वाराणसी में एक शख्स ने शिकायत दर्ज की थी और अब काशी घाट पर उनके पोस्टर लगाकर लोग उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एल्विश यादव काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में फोटो खींचते नजर आए, उनकी मंदिर के पुजारी के साथ तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसके पोस्टर छापकर लोगों ने काशी घाट पर चिपका दिए हैं। एल्विश पर मंदिर के नियम तोड़ने का आरोप है। इसके साथ ही एल्विश को सांपों का सौदागर भी कहा जा रहा है।
पोस्टर पर एल्विश की तस्वीर के साथ लिखा है, “भोले बाबा को सांप पसंद है, सांपों के जहर का सौदागर नहीं।” इसके साथ ही लिखा है, एल्विश यादव को हमारे आराध्य काशी विश्वनाथ धाम में वीआईपी ट्रीटमेंट देने के संबंध में कार्रवाई हो।
बता दें कि जिस मंदिर में फोटो खींचना सख्त मना है, वहां के पुजारी ने भी एल्विश के साथ फोटो क्लिक करवाई है। ऐसे में मंदिर प्रबंधन पर भेदभाव करने का भी आरोप लग रहा है।
बता दें कि एल्विश यादव के खिलाफ वाराणसी सत्र अदालत के वकील प्रतीक कुमार सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने अपने शिकायत पत्र में लिखा, “सोशल मीडिया और दूसरे सूचना प्रसारण के जरिए जानकारी मिली कि एल्विश यादव ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद मंदिर में तस्वीर खींची। जिससे मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन वाराणसी पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। मंदिर परिसर में मोबाइल फोन और कैमरे का इस्तेमाल बैन है। इससे मंदिर की सुरक्षा में सेंध लगने की संभावना है। इसलिए पूरे मामले पर ध्यान लेकर जरूरी कार्रवाई करें।”