कमल हासन स्टारर ‘ठग लाइफ’ ने अपनी रिलीज से पहले ही चर्चा बटोर ली है। फिल्म के ट्रेलर पर ही काफी बवाल मच गया है और ये सब कमल हासन और तृषा कृष्णन के रोमांटिक सीन को लेकर हो रहा है। तृषा कृष्णन जो 42 साल की हैं, जबकि हासन 70 साल के हैं। तृषा कृष्णन और कमल हासन के बीच कुछ अंतरंग दृश्यों ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, जिसमें नेटिजन्स उनकी उम्र के अंतर पर सवाल उठा रहे हैं। यूजर्स ने रेडिट पर ‘ठग लाइफ’ के ट्रेलर से उनके रोमांटिक दृश्यों की क्लिप पोस्ट की हैं। हालांकि, तृषा की मानें तो उन्हें ऑनलाइन आलोचना फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि वो पहले से जानती थीं कि ऐसा होगा।
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक तृषा ने मुंबई में एक इवेंट में कहा, “मुझे लगता है कि ये बात मुझे तब पता चली जब उन्होंने फिल्म की घोषणा की और मैंने इसे साइन भी नहीं किया था। तो तभी मुझे लगा कि वाह, ये तो कमाल है और मैं उस समय फिल्म का हिस्सा भी नहीं थी।”
त्तृषा ने फिल्म में कमल हासन और मणिरत्नम के बीच की केमिस्ट्री के बारे में बात करते हुए कहा, “जैसा कि मैंने पहले भी कहा, उन्हें साथ आते देखना, उनकी केमिस्ट्री देखना, जैसा कि कमल सर ने पहले भी कई बार कहा है, वे अपनी आंखों से बात करते थे। वे एक-दूसरे के साथ पूरी तरह से सिंक में थे और उन्हें देखना कमाल था।” तृषा ने कहा कि फिल्म के सभी कलाकार ये जानते थे कि उन्हें भी कमल की तरह इस पर काम करना होगा।
बता दें कि ये एक तमिल फिल्म है, जो गैंगस्टर एक्शन ड्रामा है। इसका निर्देशन मणि रत्नम ने किया है। फिल्म का संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है, सिनेमेटोग्राफी रवि के. चंद्रन ने किया है और एडिटिंग ए. श्रीकर प्रसाद ने की है। ये फिल्म IMAX और EPIQ फॉर्मेट में 5 जून, 2025 को दुनिया भर में रिलीज़ होने वाली है।
फिल्म का स्टार कास्ट
‘ठग लाइफ’ में कमल हासन, सिलंबरासन, तृषा कृष्णन, अभिरामी ऐश्वर्या लक्ष्मी, अशोक सेलवन, सान्या मल्होत्रा और पंकज त्रिपाठी अहम किरदार में हैं। इनके साथ हाँ फिल्म में संजना कृष्णमूर्ति और महेश मांजरेकर का भी अहम किरदार है।