भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का विवादों से पुराना नाता रहा है। खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) से विवाद जगजाहिर है। एक्टर प्रोफेशनल लाइफ में सफल तो रहे हैं मगर पर्सनल लाइफ में असफल हैं। पिछले साल से उनका और वाइफ ज्योति सिंह (Jyoti Singh) का विवाद हैडलाइन्स में है। उन्होंने भी पति और ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। साथ ही पावरस्टार ने दूसरी पत्नी से तलाक की अर्जी बलिया कोर्ट में लगाई है। लेकिन वो तारीख पर पहुंच नहीं पाते हैं। ऐसे में अब ज्योति सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो विवादों और तलाक में की गई डिमांड पर खुलकर बात करते हुए नजर आ रही हैं।

दरअसल, पवन सिंह की दूसरी वाइफ ज्योति सिंह (Pawan Singh Wife Jyoti Singh) ने हाल ही में बलिया के लोकल यूट्यूब चैनल से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने भोजपुरी स्टार के साथ विवाद और कोर्ट में की गई डिमांड पर खुलकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने ट्रोल्स को भी मुंहतोड़ जवाब दिया है, जो लोग उन्हें अक्सर कहते हैं कि ज्योति, पवन सिंह के पैसों पर मौज कर रही हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं कि आखिर उन्होंने बातचीत में क्या कहा?

ज्योति सिंह ने बातचीत में कहा कि ‘उन्होंने कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की। लेकिन, वो किसी भी तारीख पर नहीं आते हैं। वो सिर्फ अपने वकील को भेज देते हैं। इसकी वजह से मेरी जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है। मैं अपने बारे में सोच ही नहीं पा रही हूं कि कुछ करूं। मुझे हर डेट पर जाना पड़ता है। ये मेरे लिए काफी मुश्किल भरा है।’ पवन सिंह से तलाक पर ज्योति ने कहा कि ‘जब वो मेरे साथ नहीं रहना चाहते हैं तो मैं भी उनके साथ नहीं रहना चाहती। मैं कब तक उनसे कहूंगी कि मुझे रखो। उन्होंने खुद ही कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई थी और खुद ही नहीं आ रहे हैं। मैं क्या ही सोचूंगी। मेरी आगे की जिंदगी को देखें, जो डिमांड की है उसे पूरी करें।’

ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

ज्योति सिंह ने उन ट्रोल्स को भी जवाब दिया जो लोग उन्हें ये कहकर ट्रोल करते हैं कि वो उनके पैसों पर मौज कर रही है। पवन सिंह की वाइफ ने कहा कि ‘पवन सिंह से ही जाकर वो लोग क्यों नहीं पूछते हैं कि उन्होंने मुझे कितने पैसे दिए हैं? और क्या दिए हैं? मैं संपन्न परिवार से ताल्लुक रखती हूं। मुझे किसी की जरूरत नहीं है। लेकिन हां, मैं अपने हक को भी नहीं छोड़ूंगी, जो मेरा हक है उसे लेकर रहूंगी।’

ज्योति सिंह बोलीं- ‘पवन सिंह का पेशा है ये…’

इतना ही नहीं, ज्योति सिंह यूट्यूब चैनल से बातचीत में कहती हैं कि ‘अगर वो अपने हक को नहीं मांगेंगी और नेहीं लेंगी तो वो ऐसे ही करेंगे। ये पवन सिंह का पेशा है और आए दिन ऐसे ही करते रहेंगे लड़कियों की जिंदगी बर्बाद करते रहेंगे इसलिए मुझे अपना हक लेना है बस।’ मामला कोर्ट में जाने को लेकर ज्योति बताती हैं कि ‘वो किसी तरह का बवाल नहीं चाहती थीं। इसलिए वो चाहती थीं कि जो भी चीजें हो रही हैं वो कोर्ट के जरिए हो। वरना लोग किसी को भी गलत ठहराते।’ उन्होंने ये भी कहा कि ‘उनके पास वो सारे सबूत हैं, जो आरोप उन्होंने पवन सिंह पर लगाए हैं।’ रिश्ते खराब होने को लेकर ज्योति सिंह का मानना है कि ‘पावरस्टार के आस-पास के लोग नहीं चाहते हैं कि कभी उनका घर बसे। वो एक्टर को कान का कच्चा बताती हैं।’ साथ ही कहती हैं कि पावरस्टार अपना फैसला कभी खुद नहीं लेते हैं। वो दूसरों की सुनते हैं।

पवन सिंह की दूसरी वाइफ हैं ज्योति सिंह

आपको बता दें कि ज्योति सिंह, पवन सिंह की दूसरी वाइफ हैं। इससे पहले उनकी शादी नीलम सिंह से हुई थी। उन्होंने शादी के एक साल बाद सुसाइड कर लिया था। इसके बाद पवन ने ज्योति सिंह से साल 2018 में शादी रचाई थी। इनके साथ भी उनका रिश्ता खास चल नहीं पाया।