भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की जिंदगी से विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अभिनेता किसी ना किसी वजह से विवादों में घिर ही जाते हैं। हाल ही में हरियाणवीं सिंगर और एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर को टच करने की वजह से मुश्किलों में फंसे थे। अंजलि ने भी इसे बैड टच बताया था। इस पर काफी मामला गरम था। हालांकि बाद में एक्टर ने माफी भी मांग ली थी। लेकिन, इन विवादों के बीच एक नया मामला सामने आया है। भोजपुरी स्टार के खिलाफ उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एफआईआर दर्ज की गई है और ये कदम कोर्ट के आदेश के बाद उठाया गया है।
पवन सिंह के खिलाफ वाराणसी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर कैंट थाने में 1.57 करोड़ की ठगी का मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मामले में एक्टर समेत 4 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि अभिनेता ने मिलकर होटल कारोबारी को भोजपुरी फिल्म में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये का चूना लगाया है। इसमें पवन सिंह के साथ ही प्रेमशंकर राय, उनकी पत्नी सीमा राय और निर्देशक अरविंद चौबे का नाम शामिल है। इन चारों लोगों पर बीएनएस (BNS) की धारा 420, 406, 467, 468 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।
विशाल सिंह नाम के कारोबारी होटल और टूर एंड ट्रैवल का कारोबार संभालते हैं। उनका कहना है कि मुंबई में पढ़ने के दौरान उनकी पहचान प्रेमशंकर राय और उसकी पत्नी से हुई थी। विशाल ने आरोप लगाया कि पति-पत्नी ने भोजपुरी फिल्म बनाने के नाम पर करीब 1.57 करोड़ रुपये का निवेश करवाए और विश्वास दिलाया कि खर्च की गई राशि सब्सिडी और मुनाफे के तौर पर लौटाई जाएगी। विशाल सिंह ने किस्तों में करीब 32.60 लाख रुपये जमा कराए। फिल्म की शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन इेंट पर करीब 1.25 करोड़ रुपये खर्च किए गए।
विशाल सिंह का आरोप है कि पैसे अब तक वापस नहीं लौटाए गए और ना ही मुनाफे में हिस्सा दिया। उनका ये भी आरोप है कि उन लोगों ने उन्हें कूटरचित दस्तावेज तैयार करके निर्माता के तौर पर दिखाया गया है और जब विशाल ने पैसे की मांग की तो टालमटोल करने लगे। कारोबारी ने पवन सिंह का नाम भी लिया और आरोप लगाया कि उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। ऐसे में कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कैंट थाने की पुलिस को केस दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘क्यों आ गया तू?’, जब ‘भाबीजी घर पर हैं’ एक्टर को मिला था फिल्म में गाने का मौका, कुमार सानू के कारण बिगड़ी थी बात